नाम : विनोद
कुमार दास
पद : विधायक प्रत्याशी (अनुसूचित जाति मोर्चा क्षेत्र प्रभारी), भाजपा, बखरी विधानसभा (बेगुसराय)
नवप्रवर्तक कोड :
71185234
बखरी विधानसभा क्षेत्र से
विधायक प्रत्याशी विनोद कुमार दास ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बेगूसराय जिले के शकरपुरा ग्राम, बिहार के निवासी हैं. उन्होंने वर्ष 1997 में समस्तीपुर
बिहार के बलराम भगत कॉलेज से बीए (ओनर्स) की शिक्षा प्राप्त की है.
बखरी विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि बेगूसराय
जिले में स्थित बखरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से
एक है. यह विधानसभा क्षेत्र 147वें स्थान पर है. बखरी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित
जाति के लिए आरक्षित सीट है. यदि बात करें वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव की तो उस
समय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामानंद राम ने इस सीट से निकटतम
प्रतिद्वंद्वी लोजपा के राम बिनोद पासवान को हराकर सफलता प्राप्त की थी. बखरी विधानसभा
क्षेत्र से अधिकतर सीपीआई पार्टी के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है.
एफिडेविट के अनुसार
विनोद कुमार दास की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले विनोद कुमार दास के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 20,000 रूपये की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धन राशि 6,000 है. इसके
अतिरिक्त विनोद कुमार दास व उनकी पत्नी के पास 1,35,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण है.
एफिडेविट के
अनुसार विनोद कुमार दास की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में विनोद
कुमार दास के नाम पर 100 स्क्वायर फीट व उनकी पत्नी के पास इंदिरा आवास 800
स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 1,60,000 है.