नाम : विनीत कुमार सिंह
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड – 13, नेवाडा (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183871
परिचय
अपने समाजसेवी पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज कल्याण की दिशा में कार्य कर रहे विनीत कुमार सिंह वर्तमान में वाराणसी के नेवाडा वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद पर कार्यरत हैं. विनीत जी ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और बाल्यकाल से ही उनका रुझान सामाजिक कल्याण की ओर हो गया था. जिसका कारण आस पास के लोगों से अपने पिताजी के समाज सेवा कार्यों का बखान सुनना रहा.
राजनीतिक जीवन
सर्वप्रथम स्थानीय समाज सेवा के क्षेत्र में तत्परता से
कार्य करते हुए वर्ष 2006 में विनीत जी पूर्ण रूप से राजनीति में सक्रिय हो गए.
अपने सामाजिक कार्यों को गति देने और अपने पिताजी के सपनों को पूरा करने के
उद्देश्य से उन्होंने औपचारिक तौर पर राजनीति से जुड़ने का निश्चय किया.
वर्तमान में वें भारतीय जनता पार्टी से पार्षद हैं और पार्षद के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है. विनीत जी के साथ साथ उनकी पत्नी भी महिला सीट से पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
प्रमुख स्थानीय मुद्दें
विनीत जी के अनुसार उनका वार्ड नगर निगम और जिला पंचायत का
अंतिम वार्ड है. बॉर्डर पर स्थित होने का नुकसान वार्ड को उठाना पड़ता है और बहुत
बार उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है.
वार्ड की सबसे बड़ी समस्याओं में सीवर व्यवस्था और जल निकासी है. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से हालांकि उनके वार्ड में 50 फीसदी तक सीवर का कार्य पूरा हुआ है, किन्तु 74वें संविधान संशोधन के अंतर्गत एक पार्षद की सीमाएं तय कर दी गयी, जिसके चलते उसे अधिकारियों पर आश्रित रहना पड़ता है. विनीत जी का मानना है कि यदि यह संविधान संशोधन बदल जाता तो एक पार्षद अपने वार्ड के विकास के लिए स्वतंत्र हो जाता.
साथ ही वार्ड में हाइपरटेंशन तारों का जंजाल होना भी बेहद
बड़ी समस्या है, जिससे हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान विनीत जी ने पेयजल की समस्या को
लेकर वार्ड में काफी कार्य कराया है. उनके अनुसार प्रारंभ में यहां पेयजल को लेकर
काफी संघर्ष था, जिसमें सुधार करने के उद्देश्य से उन्होंने जल निगम की सहायता से
यहां पानी की दो बड़ी टंकियां स्थापित करायी और साथ ही 7-8 बड़े टयूबवेल भी क्षेत्र
में लगवाए.
इसके अतिरिक्त स्थानीय जनता को सीवर समस्या से निजात दिलाने के मंतव्य से विनीत जी अब तक वार्ड के 50 फीसदी हिस्से में सीवर लाइन का नेटवर्क बिछवा चुके हैं, जिससे जनता को बेहद आसानी हुई है.
साथ ही उन्होंने बेहतर क्षेत्रीय विकास के लिए विद्युत विकास की दृष्टि से भी कार्य कराया और वार्ड के बहुत से स्थानों से तारों का जंजाल हटवाया, जो वर्तमान समय में भी जारी है. साथ ही सड़कों एवं नालियों के निर्माण से जुड़े कार्य भी कराए.
विनीत जी जरूरतमंद जनता को प्रधानमंत्री जी की योजनाओं जैसे
आवास योजना, विधवा पेंशन, वृद्ध पेंशन, आयुष्मान योजना, उज्ज्वल योजना इत्यादि से
भी लाभांवित करवाने की दिशा में कार्य करते रहते हैं, जिससे असहाय जनता को अपने
अधिकारों की प्राप्ति में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
वर्तमान में रोजगार को विनीत जी देश के सबसे बड़े मुद्दों में गिनते हैं. उनके अनुसार आज सभी युवाओं को सही रोजगार मिलना चाहिए, जिससे गरीब परिवारों का कल्याण हो सकें. साथ ही हम सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते रहकर देश को प्रगति की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभानी होगी.