नाम : विन्देश्वरी
राम
पद :
विधायक प्रत्याशी (गरीब जनता दल पार्टी) हरसिद्धि (पूर्वी चम्पारण)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186051
हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी विन्देश्वरी
राम ने वर्ष 2015 में
सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह पूर्वी चंपारण जिले
के पिड़ावा ग्राम, जमुनिया के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में पूर्वी चंपारण
के संत कबीर महिंद्र गोस्वामी हाई स्कूल से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की.
हरसिद्धि विधानसभा
की जानकारी
पूर्वी चंपारण लोकसभा
क्षेत्र में आने वाला हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र पहले मोतिहारी लोकसभा निर्वाचन
क्षेत्र का हिस्सा था, साथ ही यह पूर्वी चंपारण जिले के अंतर्गत शामिल
है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. वर्ष 2008 में हुए
परिसीमन के बाद हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र हरसिद्धि और तुरकौलिया सामुदायिक विकास
खंड इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की
संख्या 1,87,048 है.
एफिडेविट
के अनुसार विन्देशवरी राम की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले विन्देश्वरी राम के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 75,000 रुपए की नकद संपत्ति है. साथ ही विभिन्न
बैंकों में उनकी जमा धनराशि 77,509 है. वाहनों
में उनके पास मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत 50,000 है. इसके अतिरिक्त विन्देश्वरी राम व उनकी पत्नी के पास
8,70,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार विन्देश्वरी राम की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार विन्देश्वरी के नाम पर 1 एकड़ कृषि
भूमि है, जिसका मूल्य 2,36,000 है. इसके
अलावा उनके नाम पर गैर कृषि भूमि भी है, जिसकी कीमत नहीं दर्शायी गयी है. साथ ही मौजा-बरियारपुर में 3100 स्क्वायर
फीट में आवासीय भूमि है, जिसकी कीमत 1,00,00,000 है.
tag on profile.





