नाम : विनय कुमार
पद : पार्षद (कांग्रेस), डिठोरी महाल, वार्ड-38, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184168
परिचय
डिठोरी महाल से पार्षद विनय कुमार क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े हुए हैं. वह वाराणसी (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा क्षेत्र से पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह वार्ड के विकास कार्यों को करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील हैं. उन्होंने इंटर तक शिक्षा प्राप्त की है तथा राजनीति के साथ ही वह अपना निजी व्यापार भी करते हैं. उन्होंने सामाजिक सेवा कार्य करते हुए व्यापार मण्डल के चुनावों में शिरकत की और उसमें विजयी भी रहे।
सामाजिक अगुवाई
जनसमस्याओं के लिए आवाज
उठाते हुए राजनीति में प्रवेश करने वाले विनय कुमार के अनुसार यदि सभी व्यक्ति
नौकरी करेंगे तो समाज की समस्याओं की ओर कोई भी ध्यान नही दे पाएगा. उनके अनुसार
यदि किसी ने गंभीर होकर समाज के हित के लिए विचार किया होता तो इतने बालगृह व
एन.जी.ओ होने के बावजूद भी बच्चों को सड़कों पर भीख मांगने के लिए मजबूर न होना
पड़ता.
आमजन को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तथा स्थानीय लोगों के समर्थन से पहली बार पार्षद बनें.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर उनका मानना है कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है. उनके अनुसार यदि गौर से देखा जाए तो यहां समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है, जिनका समाधान अभी तक नही हो पाया. सबसे प्रमुख समस्या सीवर की है. जिसका जिम्मेदार वह नगर निगम की लापरवाही को मानते हैं.
इसके अतिरिक्त सड़कों व गलियों की हालत भी काफी बदतर है. एक सड़क का टेंडर उन्होंने मुश्किल से पास कराया था परन्तु एक वर्ष तक उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी. आमजन की समस्याओं से रूबरू होते हुए विनय कुमार परेशान होते हैं परन्तु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाने के कारण वह उन समस्याओं का समाधान करने में अक्षम है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने
वार्ड की समस्याओं को दूर करने के काफी प्रयास किए परन्तु समस्या साडी अभी भी जस
की तस बनी हुई हैं. विभिन्न अधिकारीयों से मिलना या उनसे बात करना संभव हो पाता है
परन्तु उनकी और से कोई जवाब नही आता. इससे पूर्व भी वह बहुत साडी समस्याओं के लिए
प्रशासन को पत्र भी लिख चुके है, परन्तु किसी भी
समस्या पर कोई कार्यवाही न होने के कारण उन्होंने अब पत्र भी लिखने बंद कर दिए.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
विनय कुमार के अनुसार, सरकार नित नई योजनाएं व नीतियाँ लागू कर रही है. जिससे आमजन लाभान्वित हो सकें परन्तु उन्हें इन योजनाओं की जिम्मेदारी ऐसे हाथों में सौपनी चाहिए जो रिश्वतखोर न हो. आज के समय में नौकरी भी रिश्वत की आड़ में लग रही है. ईमानदारी से कोई भी कार्य नही होगा तो देश प्रगति कैसे कर पाएगा.
उनका कहना है कि सरकार ने आवास योजना लागू की जिससे वंचित वर्ग लाभान्वित हो सकें परन्तु यदि सूची उठा कर जाँच की जाए तो उनमें 90 प्रतिशत उन लोगों को आवास दिए गये हैं जो हर प्रकार की सुख-सुविधा संपन्न हैं. यदि देश को उन्नति की ओर बढ़ाना है, तो सभी नागरिकों को ईमानदारी के साथ कार्य करने होंगे.