नाम : विनय कुमार मिश्रा
पद : पार्षद (भाजपा), बाघम्बरी गद्दी, वार्ड-39, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184270
परिचय
अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए व उनकी कार्यशैली से प्रेरित होकर राजनीति में उतरे विनय कुमार मिश्रा अपने क्षेत्र में निर्दलीय पार्षद भी कार्य कर चुके हैं. उन्होंने परास्नातक तक शिक्षा प्राप्त की हैं तथा समाज की बेहतरी के लिए उन्होंने वर्ष 2007 में राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. महिला आरक्षित सीट होने के चलते वर्तमान में उनकी पत्नी भाजपा के टिकट से बाघम्बरी गद्दी, वार्ड-39 से पार्षद पद पर कार्य कर रही हैं और विनय कुमार बतौर पार्षद प्रतिनिधि जन समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
हाई स्कूल से राजनीतिक क्षेत्र के माध्यम से सामाजिक कार्य करने का ध्येय रखने वाले विनय कुमार ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विधायक के विचारों को आत्मसात करते हुए राजनीति में जाने का मन बनाया. उन्होंने प्रथम बार जब राजनीति में प्रवेश किया तो उन्हें 14 वोटों से असफलता प्राप्त हुई. उसके पश्चात उन्होंने दुबारा प्रयास किया परन्तु भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें टिकट नही प्राप्त हुआ और उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई, तभी से वह जनसेवा में लगे हुए हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वार्ड में सबसे प्रमुख समस्या जलभराव की है. उनका वार्ड गंगा नदी से सटा होने के कारण बरसात के समय जल का स्तर काफी बढ़ जाता है. जिसके कारण बख्शी बांध को बंद कर दिया जाता है और पानी को पंप के द्वारा शहर से बाहर निकाला जाता है. यह समस्या कभी कभी और भी भयावह रूप ले लेती है, क्योंकि बांध की क्षमता 1.80 क्यूसिक पर सेकंड की है और बाढ़ के समय जलस्तर 1 या डेढ़ हजार क्यूसिक की मात्रा में होता है. बांध अपनी क्षमतानुसार जितना पानी रोक सकता है, उतना रोक पाता है, बाकि पानी आसपास के क्षेत्रों में भर जाता है, जिससे उनका वार्ड सबसे ज्यादा प्रभावित होता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान विनय कुमार ने जनता की बहुत सी समस्याओं पर कार्य किया है. उन्होंने अपने क्षेत्र में एक पम्पिंग स्टेशन बनवाया है, जिससे बाढ़ के कारण जलभराव की समस्या से निज़ात मिल सके. इसके अतिरिक्त एक पम्पिंग स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य जारी है.
साथ ही सड़को व गलियों की स्थिति सुधारने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो पाए.
इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से पौधे लगाने का कार्य भी किया और स्थानीय निवासियों को भी जागरूक करने का कार्य भी किया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर उनका मानना है कि वर्तमान समय में सभी नागरिकों को जात-पात से परे एकजुट होकर कार्य करना होगा. देश को सुरक्षित रखना व उसे साफ रखना मात्र सरकार का कार्य नही अपितु सभी नागरिकों का दायित्व है. हम सभी को देश के कार्यों को अपना कर्तव्य समझ कर अपना योगदान देना होगा, तभी देश उन्नति कर पाएगा.