नाम : विनय जैसवाल
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), सीताकुंड, वार्ड-24,
अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184071
परिचय
प्रारंभ से ही राजनीति के
क्षेत्र में रूचि रखने वाले विनय जैसवाल भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व
कार्यकर्ता हैं. वह सीताकुंड से दो बार भाजपा सभासद रह चुके हैं. पारिवारिक
पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण इस बार उनकी माता जी श्रीमती मीरा जैसवाल
सीताकुंड, वार्ड- 24 से भाजपा पार्षद हैं. साथ ही वह राजनीति व समाज सेवा के
क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विनय जी ने वर्ष 2002 से राजनीति
में कदम रखा तथा भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होने के कारण वह इसी पार्टी से
जुड़ गए. उस समय से लेकर वर्तमान तक वह भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित भाव से
कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक क्षेत्र में
प्रवेश करने के पश्चात उन्होंने भाजपा के टिकट से सभासदी का चुनाव लड़ा तथा दो बार
सभासद रहे. इसके बाद उन्होंने पार्षदीय का चुनाव लड़ा और सफलता प्राप्त की.
सामाजिक अगुवाई
उनके अनुसार समाज सेवा
उन्हें विरासत में मिली है, जिसे वह आगे
बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. इसके साथ ही अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलते हुए
उनका रुझान भी जनकल्याण के कार्यों में ही रहा है. जिस वजह से उन्होंने राजनीति के
मार्ग को चुनने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
विनय जी के अनुसार सीवर
लाइन डालने के कारण सभी सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है. जिनके सुधार हेतु कार्य
निरंतर रूप से जारी है. वहीं क्षेत्र में बिजली, पानी आदि की अच्छी
व्यवस्था है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत
विनय जी ने सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य कराया. जिससे आमजन को आवागमन में कोई
बाधा न हो. साथ ही एक बड़े नाले का कार्य भी अभी जारी है.
इसके साथ ही उन्होंने
पाइप लाइन व वाटर कनेक्शन की उचित व्यवस्था करायी. जिससे स्थानीय निवासियों को साफ
पेयजल प्राप्त हो सके.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
पूरे वार्ड में लाइट की व्यवस्था करायी. जिससे मार्ग में प्रकाश उचित रूप से हो
सकें. इसके अलावा अभी भी अन्य विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर वह शिक्षा व स्वास्थ्य को प्रमुख मुद्दा मानते हैं. जिन पर वह समझते हैं अत्यधिक कार्य होना चाहिए. उनके अनुसार प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस के कारण आमजन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराने में सक्षम नही होते. यदि यह समस्या समाप्त हो जाए तो निश्चित रूप से देश उन्नति के शिखर पर अग्रसर होगा.