नाम : विमला देवी
पद : पार्षद, कानून गोयान पश्चिम, वार्ड-4 बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184127
परिचय
कानून गोयान पश्चिम के
वार्ड-4 से सभासद पद पर कार्यरत विमला देवी ने जनसमर्थन से राजनीति में प्रवेश
किया. लोगों के मध्य रह कर उन्होंने उनकी समस्याओं को समझा तथा उनकी समस्याओं को
दूर करने हेतु राजनीति आरंभ कर दी.
राजनीतिक पर्दापण
सामाजिक कार्यों में
सक्रिय विमला देवी ने वर्ष 2017 के चुनावों में विजय प्राप्त कर सभासद पद पर
सेवाएं देनी आरम्भ कर दी. वर्तमान में वह जनहित के लिए प्रयासरत होकर वार्ड के
मूलभूत विकास की दिशा में कार्य कर रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
विमला जी के अनुसार
स्थानीय निवासियों ने उन्हें सदैव सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ने की प्रेरित किया
है. उनका मानना है कि राजनीति एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा व्यक्ति
समाज विकास में भी अपना योगदान दे सकता है. इसी ध्येय से उन्होंने राजनीति में
प्रवेश किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार उनका क्षेत्र
पहले 3 भागों में विभाजित था, परन्तु अब सभी क्षेत्रों
को मिलकर एक वार्ड बना दिया गया है. जिस कारण यहां पर घनी आबादी निवास करती है. क्षेत्र
में स्थानीय निवासियों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके अतिरिक्त
क्षेत्र में सड़कों व सीवरेज इत्यादि से जुड़ी समस्याएं हैं. जिन पर कार्य होना बाकी
है.
संपन्न विकास
कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत
उन्होंने 45 वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य कराया.
जिससे आमजन को अवागमन में सुविधा प्राप्त हुई.
इसके अतिरिक्त उन्होंने आमजन
को सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही वृद्धा पेंशन, आवास आदि से लोगों को लाभान्वित कराया. इसके अतिरिक्त अभी
भी अन्य विकास कार्य जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर उनका मानना है कि वर्तमान सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उनके अनुसार सरकार ने अच्छी योजनाएं व नीतियाँ लागू कर लोगों को लाभ पहुँचाने का कार्य किया है. आगे भी सरकार इसी प्रकार कार्य देश को प्रगति की ओर अग्रसर करने का प्रयास करेगी.