नाम - विकाश
कुमार रॉय
पद – विधायक प्रत्याशी (भारतीय मोमिन पार्टी) बांकीपुर
विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड –
71184990
बिहार के
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी विकाश कुमार रॉय ने वर्ष 2015 में
हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय मोमिन फ्रंट के अंतर्गत भागीदारी की थी. वह
मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना के बुद्धा कॉलोनी
थाना क्षेत्र के दुजरा, पहलवान घाट में स्थित है. पेशे से प्रॉपर्टी
व्यवसाय से जुड़े विकाश कुमार रॉय ने पटना के बिहार इंटरमीडिएट कौंसिल से
इंटरमीडिएट की है.
बांकीपुर विधानसभा की जानकारी
बता दे कि है कि
बाँकीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से एक है. जो
पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न
हुए अभी तक विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को ही सफलता
प्राप्त हुई है.
चल संपत्ति का ब्यौरा
विकाश कुमार रॉय
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 82 हजार 366 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें उनके पास 15 हजार रुपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में जमा राशि के तौर पर उनके नाम पर सहारा गोल्ड में
एफडी और अन्य 22 हजार 367 रूपये जमा हैं. उन्होंने एलआईसी के अंतर्गत 47 हजार 632
रूपये का बीमा कराया हुआ है.
अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के
अनुसार विकाश कुमार रॉय के नाम पर एक कृषि भूमि है, जिसका मूल्य नहीं दिया
गया है. साथ ही शास्वत काम्प्लेक्स,
दुर्गा मरीन ड्राइव में
उनके नाम पर 3605 वर्ग फीट में बनी एक कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसका मूल्य 1 करोड़ है. उनके नाम पर 2500 वर्ग फीट में बना एक जॉइंट आवासीय भवन
है, जिसकी कीमत 50 लाख रूपये है. उनकी कुल अचल संपत्ति 1 करोड़
50 लाख रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
विकाश कुमार रॉय
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके नाम पर कोई भी देनदारी नहीं है. इसके
अतिरिक्त उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं है.