नाम : विकास चौधरी
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), वार्ड – 58, धूपचंडी (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड : 71183867
परिचय
बाल्यकाल से ही राजनीति से जुड़े रहे विकास चौधरी मूल रूप से राम कटोरा, वाराणसी के रहने वाले हैं और विगत 22 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और सक्रिय रूप से राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से बी.कॉम तक शिक्षा ग्रहण कर विकास चौधरी अपना स्वयं का कपड़ों का व्यवसाय भी करते हैं. वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विजेता चौधरी वार्ड – 58, धूपचंडी से पार्षद पद पर कार्यरत हैं और वह उनके साथ वार्ड के विकास कार्यों में सहयोग दे रहे हैं.
राजनीतिक जीवन
भगवा के साथ ही अपना बचपन व्यतीत करने वाले विकास चौधरी के पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे, जिसके चलते उनका रुझान भी राजनीति और समाज सेवा की ओर रहा और उनके राजनीतिक जीवन का भी श्री गणेश हुआ.
भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए पिछले कईं वर्षों से वह भाजपा के पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं. साथ ही पार्षद प्रतिनिधि के रूप में भी वें स्थानीय विकास के कार्यों से जुड़े हुए हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
विकास चौधरी के अनुसार वैसे तो स्थानीय विधायक के सहयोग से वार्ड के
विकास कार्यों में अधिक परेशानी नहीं आती है. किन्तु अभी भी कुछ समस्याएं हैं, जिन
पर कार्य करने की आवश्यकता है.
विकास चौधरी के अनुसार उनके वार्ड में पहले नगर निगम द्वारा
मार्ग प्रकाश की व्यवस्था हेतु लाइट्स लगवाई जाती थी, किन्तु पिछले कुछ समय से
फिलिप्स कंपनी को इसका ठेका दे दिया गया. जिसके चलते प्रकाश व्यवस्था में बहुत सी
खामियां देखी जा सकती हैं, उनके अनुसार कंपनी के अधिकारी पार्षदों का सहयोग नहीं
करते हैं और छोटी से छोटी समस्याओं को भी अनसुना करते रहते हैं, जिससे मार्ग की प्रकाश व्यवस्था बाधित होती है.
इसके साथ ही वाराणसी के शहरी भाग में सीवर समस्या को विकासचौधरी समस्त वाराणसी की सबसे बड़ी समस्या मानते हैं. उनका मानना है कि वाराणसी पुराना
बसा हुआ शहर है और हाथीनाला की मरम्मत भी काफी वर्षों से चल रही है, जिससे बहुत सारी सीवर लाइन्स बंद पड़ी हुई है. इसके कारण सीवर व्यवस्था को लेकर काफी समस्याएं हैं.
उनके अनुसार उनका वार्ड आदमपुर जोन के अंतर्गत आता
है, जिसमें उनके वार्ड सहित अन्य 12 और वार्ड आते हैं. इस जोन के अंतर्गत आने वाली
सीवर लाइन्स के लिए मात्र एक ही जेंटिंग मशीन की व्यवस्था है, जो प्रत्येक वीरवार
जोन में आती है. इस तरह 13 वार्डों के लिए केवल एक ही मशीन का होना विकास सबसे
बड़ी समस्या मानते हैं.
संपन्न विकास कार्य
स्थानीय विकास को दुरुस्त करने हेतु अपने कार्यकाल के अंतर्गत
विकास चौधरी ने क्षेत्र में 18 सोलर लाइट्स लगवाई हैं, जिनमें 4 बड़ी सोलर लाइट्स भी
सम्मिलित हैं.
इसके अतिरिक्त उचित आवागमन के लिए मार्ग प्रबंध करने के उद्देश्य से उन्होंने करीब 3000 मीटर तक नई सड़कों का निर्माण कराया है और हाल ही में विधायक कोटे से उन्होंने एक गली का भी निर्माण करवाया.
वार्ड में पेयजल की व्यवस्था को सुचारू करने हेतु उन्होंने
पांच पुराने पड़े कुंओं का जीर्णोद्धार भी कराया, जिसमें वाराणसी के महापौर ने उनकी
सहायता की.
साथ ही उन्होंने नगर निगम निधि से लेबर कॉलोनी में सीसी इंटरलॉकिंग, चौका रिसेटिंग तथा नाली निर्माण का कार्य भी कराया, जो लम्बे समय से बाधित था. इसके अतिरक्त भी वार्ड में विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है.