नाम : विजय यादव
पद : पार्षद (भाजपा), विनायकपुर वार्ड 54 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड : 71183698
परिचय
छात्र राजनीति से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले विजय यादव सत्ताधारी पार्टी भाजपा के एक जाने-माने नेता हैं. उनका निवास-स्थान व कार्यक्षेत्र कानपुर है तथा वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी से वार्ड 54, विनायकपुर, कानपुर के क्षेत्रीय पार्षद भी चुने गये हैं.
अपनी आरम्भिक शिक्षा कानपुर से ही पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने कानपुर के कॉलेज से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है. इसके अलावा वह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के स्वयंसेवक भी रह चुके हैं. शिक्षा प्राप्ति के पश्चात विजय यादव पंजाब नेशनल बैंक में सर्विस कर चुके हैं और ऑल इंडिया वाईस प्रेसिडेंट के पद का भी निर्वहन कर चुके हैं.
राजनीतिक पर्दापण
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े विजय यादव वर्ष 1974 से संघ के कार्यकर्ता के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने के प्रति प्रयासरत हैं. वह अपने राजनीतिक जीवन के आरंभ से ही भाजपा से जुड़े रहे हैं.
छात्र राजनीति के बाद वह सर्वप्रथम सभासद चुने गये. इसके बाद हाल ही में नगर निगम चुनाव
में उन्हें भाजपा ने टिकट दिया और जनता के समर्थन से वह क्षेत्र के पार्षद चुने
गये और वर्तमान में वह पार्षद पद के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही
उन्होंने अपने मोहल्ले में वेलफेयर एसोसिएशन का गठन भी किया हुआ है, जिसमें वह विगत
25 वर्षों से अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे विजय यादव का कहना है कि वह जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में आए. वह आरंभ से ही समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करते आये हैं तथा आमजन का समर्थन मिलने के कारण वह इस क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ते रहे. नौकरी करने के साथ-साथ भी वह लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करते रहे हैं.
विजय यादव के अनुसार इससे पूर्व उन्हें क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों से अनुरोध करना पड़ता था, परन्तु नौकरी से रिटायर होने के पश्चात आज पार्षद के रूप में अपने कार्यभार को संभालते हुए स्वतंत्र रूप से लोगों की सहायता करना सरल हो गया है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार विनायकपुर क्षेत्र में सीवर लाइन की समस्या काफी अधिक है. विशेषकर बरसात के दिनों में तो आए दिन लोगों को जलभराव की समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सीवर से संबंधित लगभग 20 से 25 शिकायतें तो निरंतर आती हैं. इस समस्या से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए विजय यादव काफी प्रयास कर रहें हैं.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है, जिनकी दशा सुधारने
के लिए अनवरत रूप से कार्य चल रहा है.
संपन्न विकास कार्य
विजय यादव के अनुसार पार्षद
चुने जाने के बाद से ही उन्होंने अपने क्षेत्र के कई मुद्दों पर कार्य करना आरंभ
कर दिया है, जिसमें सीवर की समस्या
का निवारण करना, सड़क इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य करवाना आदि मुद्दे शामिल हैं. इसके साथ ही
उन्होंने पूरे क्षेत्र में एलइडी लाइट भी लगावाई गई हैं, जिससे मार्ग में प्रकाश की उचित व्यवस्था हो सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
विजय यादव के अनुसार
राष्ट्रीय समस्या के रूप में स्वच्छता एक अहम मुद्दा है. उनका मानना है कि यदि
देशवासी सभी एकजुट होकर भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें तो देश की आधी
समस्याएं तो स्वतः समाप्त हो जाएंगी. उनके अनुसार सरकार के इतने प्रयासों के बाद
भी लोगों को कूड़े का सही तरीके से निष्कासन करने का ज्ञान नहीं हैं.