नाम : विजय सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (जदयू) कटिहर,
बिहार
नवप्रवर्तक कोड : 71186544
कटिहर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी विजय सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से कटिहर जिले के दुर्गापुर,
वार्ड.न.33 के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में कोलकत्ता के दमदम एयरपोर्ट
हिंदी हाई स्कूल से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है.
कटिहार विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि कटिहार जिले
के अंतर्गत शामिल कटिहार विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद
कटिहार सामुदायिक विकास खंड जिसमें कटिहार नगर परिषद और हसनगंज सीडी ब्लॉक इत्यादि
के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट अनुसार विजय सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले विजय
सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 21,88,625 की नकद
धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 1,40,726 है. 74,694 की
उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है.वाहनों में उनके पास मोटर साइकिल व मारुती
कार है, जिनका मूल्य 2,13,132 है. इसके
अलावा विजय सिंह व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण भी है, जिसका मूल्य 6,95,000 है.
एफिडेविट के अनुसार विजय सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार विजय सिंह की पत्नी के नाम पर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 30,00,000 है. साथ ही मौजा देहरिया दुर्गापुर में गैर कृषि भूमि
भी विजय सिंह की पत्नी के नाम पर है, जिसका मूल्य
35,00,000 है. इसके अलावा मौजा दुर्गापुर में 80 स्क्वायर फीट में
आवासीय भूमि भी विजय सिंह के नाम पर है, जिसकी कीमत 55,00,000 है.
tag on profile.





