नाम – विजय नारायण वर्मा
पद – सभासद, अकरमपुर, वार्ड -11 (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
लम्बे अरसे से वार्ड की सेवा में संलग्न विजय नारायण वर्मा एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. उनका निवास- स्थान उन्नाव (उ.प्र.) है. विजय नारायण वर्मा वर्तमान में वार्ड -13, अकरमपुर से सभासद हैं तथा बतौर सभासद यह उनका चौथा कार्यकाल है. इसके साथ ही वह समाज-सेवा के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
अत्यन्त साधारण परिवार से संबंध रखने वाले विजय वर्मा करीब 20 वर्षों से
क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने सन् 2000 में अपना पहला चुनाव लड़ा,
जिसमें जीत दर्ज करते हुए वह सभासद चुने गए. इसके बाद से वह लगातार चार बार से
निकाय चुनाव जीतते हुए वार्ड के सभासद चुने जा रहे हैं. उनका मानना है कि
जनता के बीच उनकी सक्रिय उपस्थिति ही उनकी जीत का प्रमुख कारण रही है.
क्षेत्रीय मुद्दें –
विजय नारायण वर्मा के अनुसार, वर्तमान में उनका वार्ड कई समस्याओं से जूझ रहा है. पूरे वार्ड में जलभराव की समस्या से जनता बेहाल है तथा जलनिकासी के लिए
नाले न होने से स्थितियां और भी बदतर हो रही हैं. इसके अलावा ‘अमृत योजना’ के अंतर्गत वाटर लाइन
डालने के लिए कई जगहों की सड़कें तोड़ दी गई, किन्तु उन्हें दोबारा बनवाया नहीं
गया. जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है.
प्रमुख कार्य –
विजय नारायण वर्मा के अनुसार, उनके पिछले कार्यकालों में वार्ड में कई विकास कार्य संपन्न
हुए हैं. प्रदेश में बसपा सरकार के शासनकाल में काशीराम योजना के अंतर्गत क्षेत्र
में काफी कार्य किया गया था. जिसके तहत कई सड़कों के निर्माण व इंटरलॉकिंग का कार्य
कराया गया था. इसके अलावा कांग्रेस सरकार के समय की योजना के अंतर्गत वार्ड में कई
गरीब लोगों के पक्के मकान बने थे. किन्तु इस कार्यकाल में नगर पालिका से सहयोग न
मिलने के कारण वार्ड के सभी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
राष्ट्र के प्रमुख मुद्दों पर विजय नारायण का मानना है कि वर्तमान में देश में व्यापारिक प्रक्रिया जटिल होती जा रही है. छोटे व्यापारियों को भी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है, जबकि छोटे व्यापारियों की इनकम इतनी नहीं होती कि वह वकील आदि का खर्चा वहन कर पाएं. जिससे वह व्यापार छोड़ कर नौकरी कर रहे हैं. अतः सरकार को व्यापार के नियमों में सख्ती कम करके छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने की दिशा में उचित कदम उठाने चाहिए.