नाम : विजय कुमार निषाद
पद : निगम पार्षद (भाजपा), मकड़ी खेड़ा ग्राम, कानपुर नगर
नवप्रवर्तक कोड : 71183113
परिचय -
गरीब एवं असहाय जनता की पीड़ा को कम करने के लिए तथा उनके इलाज की उचित व्यवस्था के हेतु स्वयं की कमाई का एक बड़ा हिस्सा दान कर देने वाले जनता के सेवक विजय कुमार निषाद कानपुर नगर से भाजपा की तरफ से निगम पार्षद हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ी ना होने के बावजूद भी वें अपने मित्रों के साथ अक्सर पार्टी कार्यकर्त्ता के रूप में समाज के लिए बेहतरी का कार्य करते ही रहते थे, इसी से प्रेरित होकर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. जिसके जरिये आज वें समाज की अगुवाई उचित प्रकार से कर रहे हैं.
राजनीतिक अगुवाई का कारण -
विजय जी के क्षेत्र मकड़ीखेड़ा में मूल रूप से कोई सभासद न होने के कारण यह काफी पिछड़ा हुआ इलाका था, जहां मूलभूत आवश्यकताओं की बेहद कमी थी. किसी भी पार्टी के पार्षद द्वारा इस क्षेत्र की सुध नहीं लिए जाने से विजय जी को बेहद तकलीफ होती थी. सफाई, पेयजल, सड़कों आदि की समस्याओं से क्षेत्रीय जनता आए दिन जूझती रहती थी , जिस कारण क्षेत्रीय जनता के प्रोत्साहन और अपने अनूठे आत्मबल के चलते विजय जी ने पार्षद के चुनाव में भागीदारी की तथा जीत भी हासिल की.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें -
अपने कार्यकाल के दौरान विजय जी मकड़ीखेड़ा क्षेत्र में नालों की सफाई, नए नालों का निर्माण कार्य, जलनिकासी की समस्या का उचित समाधान, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सड़क निर्माण, सीवर लाइन व्यवस्था इत्यादि पर काम करना चाहते हैं. विजय जी काफी समय से अल्पविकसित पड़े अपने क्षेत्र में सरकार की स्वच्छ भारत निर्माण योजना के चलते एक बेहतरीन कायाकल्प होते देखने के लिए संकल्पित हैं. इसके साथ ही असहाय व गरीब व्यक्तियों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा का प्रबंध विजय जी करना चाहते हैं, जिसके लिए वें कर्मठता के साथ प्रयासरत बने हुए हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
विजय जी का मानना है कि आज देश में स्वच्छ पेयजल की समस्या सर्वाधिक है, यदि देश के नागरिकों को जीवनदायी जल ही प्राप्त नहीं होगा तो स्वास्थ्य का स्तर गिरता चला जाएगा. यह एक बड़ा खतरा है, जिसके लिए सख्त कदम उठाने की नितांत आवश्यकता है, क्योंकि नागरिकों के सर्वांगीण विकास से ही देश का विकास संभव है. इसके अतिरिक्त सुचारू शिक्षा व्यवस्था की पहल होना जरूरी है, वर्तमान में राईट टू एजुकेशन के नियमों का पालन ठीक प्रकार नहीं किया जा रहा है, यह केवल कागज़ी स्तर पर है. विजय जी चाहते है कि बच्चों को सही शिक्षा प्रदान की जाये, जिससे देश आगे बढे.
वैश्विक पटल पर भारत -
वर्तमान में सरकार को जल संरक्षण की मुहिम के तहत विदेशों के साथ साझा होने वाली नदियों को लेकर उचित नीति निर्माण की आवश्यकता है, क्योंकि विजय जी कहते हैं कि जल है तो जीवन है. इसके अतिरिक्त सीमा सुरक्षा की नीति भी सुदृढ़ और मजबूत होनी चाहिए, जिससे पड़ोसी देशों से भारत को कोई खतरा ना रहे और हमारे जवानों की सुरक्षा पर भी आज ध्यान देने की जरूरत कहीं अधिक है.