नाम : विद्या सागर
सिंह निषाद
पद :
विधायक (जदयू) मोरवा (समस्तीपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186117
मोरवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक विद्या सागर
सिंह निषाद ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के चकसिकंदर
ग्राम, ताजपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1984 में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन
बोर्ड पटना के सूर्यपुर तिस्वारा से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है.
मोरवा विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि समस्तीपुर
जिले के अंतर्गत आने वाला मोरवा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए
विधानसभा के परिसीमन के बाद मोरवा सामुदायिक विकास खंड, ताजपुर सीडी ब्लॉक के मुरादपुर बंगरा, गौसपुर सरसौना, कोठिया, मानपुरा, हरिशंकरपुर बघौनी, माधोपुर, धघरुआ, कस्वे अहार, रामपुर महेशपुर, रहीमाबाद, रजवा और फतेहपुर ग्राम
पंचायतें, पटोरी सीडी ब्लॉक का सिरदिलपुर सुपौल, हसनपुर सूरत, जोरपुरा, शाहपुर उदी, चाकसलम, दरबा, इमानसराय और बहादुरपुर
पटोरी इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है.
इसमें समस्तीपुर जिले के
मोरवा प्रखंड के अलावा ताजपुर के 12 तथा पटोरी प्रखंड के 8 पंचायतों को शामिल किया
गया है. मोरवा विधानसभा क्षेत्र को में सहनी समाज बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है, जिसका कारण यहां पर साहनी समाज के लोगों की संख्या ज्यादा होना हैं. मोरवा
विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,98,245 है.
एफिडेविट
के अनुसार विद्या सागर सिंह निषाद की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले विद्या सागर सिंह निषाद के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,05,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 6,51,137 रुपए जमा
है. 50,000 की उन्होंने एलआईसी
पालिसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास 3 बसें है, जिनका मूल्य 18,50,000 है. इसके अतिरिक्त विद्या
सागर सिंह निषाद व उनकी पत्नी के पास 22,57,000 के स्वर्ण व चांदी के
आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार विद्या सागर सिंह निषाद की अचल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





