नाम : विधि राजपाल
पद : पार्षद (भाजपा) वार्ड - 34 रतन लाल नगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183655
परिचय
विधि राजपाल जी भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित नेत्री एवं कार्यकर्ता हैं.
कानपुर से प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी
से एम.बी.ए की शिक्षा प्राप्त की है. वर्तमान में वह अपने पिता के व्यवसाय में भी हाथ बंटा रही हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने
के कारण उनकी रूचि युवावस्था से ही राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में रही
है.
उनके पिता जी ने विगत 35 वर्षों से भाजपा के अंतर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र
से उपाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं. भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और
विचारधाराओं से प्रेरित होकर उन्होंने विधि जी को भी भाजपा पार्टी के बैनर तले राजनीति
में प्रवेश करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया.
अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलकर कार्य करते हुए विधि जी ने भी राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. वर्तमान में वह वार्ड 34, रतन लाल नगर, कानपुर से भाजपा पार्षद पद पर कार्यरत हैं. राजनीति के माध्यम से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विधि जी स्थानीय निवासियों की प्रगति के लिए कार्य कर रही हैं और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से आमजन को निज़ात दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विधि जी ने अपने पिता जी
व भाजपा के कार्यकर्ताओं के समर्थन से अपना प्रथम नगर निगम चुनाव वर्ष 2017 में
लड़ा, जिसमें उन्हें भारी जनसमर्थन के साथ सफलता प्राप्त हुई तथा पार्षद के पद को
संभालते हुए उन्होंने जनकल्याण के कार्यों की मुहिम प्रारम्भ की. समाज सेवा के
प्रति क्रियाशील तथा अपने प्रयासों से पार्टी को विकास पथ की ओर अग्रसर करने के
लिए विधि जी संघर्षरत हैं.
सामाजिक सरोकार
सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी देते हुए विधि जी प्रतिवर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में हिस्सा लेती हैं, और इसके अतिरिक्त वह बच्चों के लिए शिक्षा संबंधित सामग्री भी उपलब्ध कराती हैं. जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए. इसी प्रकार आयोजित विभिन्न समारोह के अंतर्गत काफी संख्या में लोग बढ़-चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. अपने इसी व्यवहार के कारण वह स्थानीय लोगों के मध्य काफी लोकप्रिय हैं.
इसके अतिरिक्त विधि जी महिलाओं के विकास के लिए भी बढ़-चढ़ कर कार्य करती हैं. वह सभी महिलाओं की मूलभूत आवश्यकताओं को समझ कर उन्हें प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अग्रसर रहती हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
क्षेत्र की समस्याओं को करीब से महसूस करने के बाद उन्हें दूर करने का निश्चय करने वाली विधि जी के अनुसार उनके क्षेत्र में पेयजल सबसे बड़ी समस्या है. यहां लोगों को पीने के लिए जल उपलब्ध नहीं हो पाता. इसके साथ ही आज देश के विकास की बात करते हैं, लेकिन क्षेत्र की सड़कों की बदतर हालत में सुधार लाने तथा उनके जीर्णोधार की ओर ध्यान भी नहीं दिया जाता.
इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान जैसे वृहद स्तर पर लागू अभियानों का अनुसरण करने के बावजूद भी क्षेत्र में बेहद गंदगी है, जिसके कारण लोगों को बीमारियों से जूझना पड़ता है. इसलिए क्षेत्र को गंदगी से मुक्त करने हेतु हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे.
संपन्न विकास
कार्य –
अपने कार्यभार को संभालते ही विधि जी ने रतन लाल नगर क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करना आरम्भ कर दिया और विकास कार्यों की इस कड़ी के अंतर्गत उन्होंने सर्वप्रथम क्षेत्र में बदतर हालत में पड़ीं सड़कों का जीर्णोधार कराया.
इसके साथ ही उन्होंने काफी हद तक लोगों की पेयजल की समस्या दूर करने का प्रयास किया है. जिससे जनता को पेयजल का अभाव न हो. स्थानीय जनता की सुगमता के लिए तथा क्षेत्र को सुन्दरता व स्वच्छता प्रदान करने के दृष्टिकोण से वह अभी पार्कों के सुन्दरीकरण के कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
आज देश में जल की पर्याप्त आपूर्ति न हो पाना विधि जी के अनुसार सबसे बड़ी राष्ट्रीय समस्या है. उनके अनुसार देश में बहुत से शहरों में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता, जो आज समय की सबसे बड़ी मांग है. इसीलिए सरकार को इस दिशा में सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए. विधि जी का मानना है कि देश को स्वच्छ बनाने में भी हम सभी को सहयोग करना चाहिए तभी देश की स्वच्छ व सुंदर छवि वैश्विक पटल पर अपने पदचिन्ह छोड़ेगी.