नाम : विधालाल साहनी
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) मुजफ्फरपुर (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71185726
परिचय
बरुराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी विधालाल साहनी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित परसनिया गांव के रहने वाले हैं. मजदूरी के पेशे से जुड़े विधालाल साहनी ने 2004 में पटना के बिहार संस्कृत एजुकेशन बोर्ड से मेट्रिक की है.
बरुराज विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाला बरुराज विधानसभा क्षेत्र 16 वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र में मुख्यतः मोतीपुर कम्युनिटी विकास खंड, चोचाहीन छपरा और सरैया ग्राम पंचायत क्षेत्र सम्मिलित हैं.
एफिडेविट के अनुसार विधालाल साहनी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले विधालाल साहनी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,10,000 रूपये कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के पास 7,000 रूपये की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी कुल जमा राशि 3,000 रूपये हैं. उनके पास वाहन के रूप में एक टू व्हीलर है, जिसकी कीमत एफिडेविट में नहीं दर्शायी गयी है. साथ ही उनके और उनकी पत्नी के पास 1,00,000 रूपये के सोने के गहने हैं.
एफिडेविट के अनुसार विधालाल साहनी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार विधालाल साहनी के नाम पर एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 50 हजार रूपये है.