नाम- वीरचंद मांझी
पद- पार्षद प्रतिनिधि(भाजपा), ऋणमोचन घाट, वार्ड 1, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड-
परिचय-
लम्बे
अरसे से सामाजिक क्षेत्र में संलग्न वीरचंद मांझी भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय
नेता व कार्यकर्ता हैं. उनका निवास स्थान व कार्यक्षेत्र वाराणसी (उ.प्र.) है तथा
उनकी पत्नी द्रौपदी वर्तमान में अयोध्या के ऋण मोचन घाट से भाजपा पार्षद के रूप में
कार्य कर रही हैं तथा वीरचंद मांझी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में अपनी पत्नी का सहयोग कर
रहे हैं. वीरचंद मांझी शुरू से ही भाजपा के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं. वह स्थानीय राजनीति का एक लोकप्रिय चेहरा हैं, जिसके
चलते वह लगातार तीन बार से पार्षदी का चुनाव जीतते आ रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण-
छात्र जीवन से ही राजनीति में रूचि रखने वाले वीरचंद मांझी ने सन् 1988 में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने अपने राजनीतिक सफ़र की शुरूआत भाजपा युवा मोर्चा से जुड़कर की तथा वह युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके बाद वह सीधे भाजपा से जुड़े तथा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. वह भाजपा में 2 बार नगर मंत्री व एक बार नगर उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा वर्तमान में वह पार्षद प्रतिनिधि होने के साथ ही भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें -
वीरचंद मांझी के अनुसार, शुरू से ही वार्ड में स्थायी और उचित कार्य न होने के कारण आज भी उनका वार्ड अविकसित और पिछड़ा है. यहां बिजली की काफी समस्या थी, जिस पर उन्होंने कार्य करवाया. वहीं लगातार प्रयास करने के वाबजूद वार्ड में सड़कों की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं हो पाई है. साथ ही सीवर की समस्या भी गंभीर रूप ले रही है. इसके अलावा वार्ड में कुछ छोटी- मोटी समस्याएं हैं, जिन पर वह यथासंभव कार्य करवाते रहते हैं.
संपन्न विकास कार्य -
लगभग 20 महीनों के अपने कार्यकाल में वीरचंद मांझी ने क्षेत्र में बहुत से कार्य करवाए हैं.
उनका कहना है कि वार्ड में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने
ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभों की व्यवस्था करवायी. वहीं विकास कार्यों की इस
कड़ी में उन्होंने क्षेत्र में कई ट्यूबवेल भी लगवाए तथा कुछ अभी भी लगने शेष हैं, जिससे वार्ड में पानी की समस्या में कुछ राहत मिल सकेगी. इसके अलावा इनका कहना है कि उन्होंने वार्ड में कई सड़कें भी बनवाई है, हालांकि फिलवक्त कुछ पर निर्माण कार्य जारी है. इसके अलावा इस समय वह प्रधानमंत्री आवास योजना के
अंर्तगत वार्ड के कई लोगों को आवास दिलवाने में सहयोग कर रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार -
वीरचंद मांझी का मानना है कि राष्ट्रहित सभी हितों से पूर्व आता है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने देश को एक बनाने के लिए कश्मीर मसले पर उत्कृष्ट कार्य किया है. अतः सभी राजनीतिक दलों को राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों का राजनीतिकरण करने के बजाए उसका समर्थन करना चाहिए और देश की प्रगति में एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए.
tag on profile.





