नाम : वंदना कौशिक
पद : पार्षद (भाजपा), पहाड़िया, वार्ड-26, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184161
परिचय
अध्यापिका से नेत्री बनी वंदना कौशिक वर्तमान में वाराणसी के वार्ड-26, पहाड़िया से भाजपा के बैनर तले पार्षद हैं. उन्होंने एम.ए बीएड की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात कुछ समय बतौर शिक्षक स्कूल में शिक्षा दी है. उनका निवास स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही वाराणसी है. शुरूआत में ही वह अपने पति के प्रोत्साहन से भाजपा पार्टी से जुड़ी थी और वर्तमान में वह पार्षद के रूप में क्षेत्र में कार्यरत हैं.
राजनीतिक जीवन
समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के ध्येय से राजनीतिक सफर की शुरूआत करने वाली वंदना कौशिक वर्ष 2007 से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने भारी जनसमर्थन हासिल करते हुए क्षेत्र के पार्षद पद की जिम्मेदारी संभाली.
सामाजिक अगुवाई
उनका रुझान आरंभ से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रहा है. इसके अतिरिक्त अपने बड़ों से प्रेरित होकर उन्होंने समाज में आगे बढ़कर कार्य करना आरम्भ किया. राजनीति क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए उनके परिवार वालो ने भी वंदना जी को प्रोत्साहित किया.
क्षेत्र के मुख्य मुद्दें
वंदना कौशिक के अनुसार उनके वार्ड में 2-3 मलिन बस्तियां हैं. जहां मौलिक सुविधाओं का काफी अभाव है. 20-30 वर्षों से वहां कोई विकास कार्य नही कराया गया. कच्चे मकान, कच्ची गलियां, सीवर और पेयजल से जुड़ी समस्याएं भी वहां काफी अधिक हैं. जहां एक ओर कॉलोनियों में लोगों को सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं, वहीं दूसरी ओर मलिन बस्तियों में रहने वाले निर्धन वर्ग के लोग भी वार्ड में है, जो किसी तरह की व्यवस्था अपने लिए नहीं करा पाते हैं. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान वंदना
कौशिक ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत प्रयास किए हैं. उन्होंने वंचित व असहाय
वर्गों को सरकार द्वारा लागू की गयी सभी योजनाओं व नीतियों से लाभान्वित कराने का
कार्य भी किया. जिसके अंतर्गत उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वार्ड
की मलिन बस्तियों के लाभार्थियों को आवास दिलवाए. बस्तियों में जिनके कच्चे मकान
थे, वह पक्के कराए. साथ ही जिनके घरों में बिजली कनेक्शन नहीं थे, वहां तक बिजली
व्यवस्था सुचारू करयो गयी.
आयुष्मान योजना के माध्यम
से जनता के कार्ड बनवाने का कार्य भी कराया, जिससे उन्हें चिकित्सा संबंधी सुविधाएं प्राप्त
हो सके. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को गैस-चूल्हे का वितरण भी कराया गया.
इसके अलावा सीवर लाइन्स व
गलियों को पक्का कराने का कार्य भी वंदना कौशिक ने अपने क्षेत्र में कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को अवागमन में कोई बाधा न हो.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
उनके अनुसार, इस समय हमारे देश में अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं, इसीलिए सरकार को कृषि का
स्तर उन्नत करने के लिए बेहतर प्रयास करने चाहिए, जिससे किसानों
को भी सहयोग प्राप्त हो सके. इसके अतिरिक्त लोगों को निजी उद्योगों के लिए भी
प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है, जिससे उन्हें
किसी पर निर्भर न रहना पड़े.
इसके अलावा देश में शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार किए जाने की आवश्यकता है. छोटे जिलों में सरकारी विद्यालयों की कमी के चलते छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में काफी असुविधा होती है. अतः हर क्षेत्र में पर्याप्त स्कूलों की व्यवस्था की जानी चाहिए.