नाम : वैद्यनाथ कुमार
पद :
विधायक प्रत्याशी (गरीब जनता दल) रोसरा (समस्तीपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186189
रोसरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी वैद्यनाथ
कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के काज़ी
डामरा रती ग्राम के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2007 में पटना बोर्ड से मैट्रिक तक
शिक्षा प्राप्त की है.
रोसरा विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
समस्तीपुर जिले के अंतर्गत आने वाला रोसरा विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए
आरक्षित सीट है. वर्ष 2008 में हुए संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों परिसीमन
के बाद रोसरा विधानसभा क्षेत्र सामुदायिक विकास खंड, सिंघिया सीडी ब्लॉक की ग्राम
पंचायतों के फुलहरा, लिलहुल, सिंघिया-प्रथम, सिंघिया-II, सिंघिया- III, महेन, वारी, निरपुर भररिआ, बंगरहटा, हरदिया, महरा और कोठार, शिवपुर नगर सीडी ब्लॉक के
शंकरपुर, जाखड़ धरमपुर, घिवही, डासौत, रहियार उत्तर, रहियार दक्षिण, बल्लीपुर, बांदर, करैन, रानीपर्ती और राजौर रामभद्रपुर ग्राम पंचायतें इत्यादि के सम्मिश्रण से मिलकर
बना है.
एफिडेविट
के अनुसार वैद्यनाथ कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले वैद्यनाथ कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 90,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 8,000 रुपए जमा है. वाहनों में उनके पास मारुती वेगन आर कार,
हीरो होंडा बाइक है, जिनकी कीमत 4,60,000 है. इसके
अतिरिक्त वैद्यनाथ कुमार व उनकी पत्नी के पास 1,75,000 के स्वर्ण व चांदी के
आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार वैद्यनाथ कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





