नाम : उपेंद्र तिवारी
पद: विधायक (भाजपा) फेफना
विधानसभा, बलिया (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184647
श्री उपेंद्र तिवारी बलिया जिले की फेफना विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी राजनेता माने जाने वाले उपेंद्र तिवारी ने 16वीं विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अंबिका चौधरी को 7,387 वोटों के अंतर से हराया.

अंबिका चौधरी का क्षेत्र कहे जाने वाले फेफना में आज तक किसी भी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज नही की परन्तु उपेंद्र तिवारी ने सफलता प्राप्त कर अंबिका चौधरी को उन्ही के गढ़ में मात दी.

गौरतलब है कि फेफना विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 360वें स्थान पर आती है. बलिया जिले के अंतर्गत शामिल फेफना विधानसभा में वर्ष 2012 में क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख के करीब रही थी. वर्ष 2008 में इस क्षेत्र में चुनाव हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने सफलता प्राप्त की.

16वीं विधानसभा के परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से उपेंद्र तिवारी को 51,151 वोट प्राप्त हुए और समाजवादी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले अंबिका चौधरी को 43,764 वोट मिले. कुल मिला कर देखा जा सकता है, कि मोदी की लहर के चलते पार्टी चाहे कोई भी जीत भाजपा की ही हुई.

छात्र राजनीति से राजनीतिक सफ़र की शुरुआत करने वाले उपेंद्र तिवारी ने वर्ष 1996 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हिंदी विषय में एम.ए की. इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2002 में कानपुर की छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से इतिहास के विषय में दुबारा एम.ए की शिक्षा प्राप्त की.

उपेंद्र तिवारी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार से वन और पर्यावरण राज्यमंत्री हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी से बीएसपी में शामिल हुए अंबिका चौधरी को हराकर दूसरी बार विधायक का पद प्राप्त किया है.

फेफना विधानसभा को पहले कोपाचीट के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र से सबसे अधिक बार विधायक का पद अपने नाम करने का ख़िताब अम्बिका चौधरी को जाता रहा है परन्तु जब इस क्षेत्र के नाम को कोपाचीट से फेफना में परिवर्तित कर दिया गया तबसे क्षेत्र से लगातार चार बार से विजय प्राप्त कर रहे अम्बिका अपने गांव कपूरी फेफना के नाम पर ही निर्मित फेफना क्षेत्र से चुनाव में असफल हो गये हैं.

tag on profile.





