नाम : उमेश यादव
पद : विधायक प्रत्याशी (राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी) लौरिया, पश्चिमी चंपारण (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186911
परिचय
राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के बैनर तले वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में भागीदारी करने वाले उमेश यादव का निवास स्थान योगापट्टी थाना क्षेत्र का चमुखा ग्राम है. राजनीति के साथ साथ कृषि क्षेत्र से जुड़े उमेश यादव की शिक्षा इंटरमीडिएट है और उन्होंने आर्ट्स विषय में बेतिया के महत रामरूप गोस्वामी कॉलेज से इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
लौरिया विधानसभा सभा क्षेत्र की जानकारी
लौरिया विधानसभा बिहार राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से एक है. यह सीट वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. वर्ष 1957 से यह सीट अस्तित्व में है और परिसीमन के चलते बार बार इसकी सीमाओं में बदलाव आया है. 2008 में हुए परिसीमन के आधार पर यह विधानसभा क्षेत्र योगपाती सामुदायिक विकास खंड और लौरिया सामुदायिक विकास खंड की सिसवनिया, कटिया, मठिया, बेलवा लखनपुर, धमौरा, दानियाल परसौना, बसंतपुर, गोबरौरा आदि ग्राम पंचायतों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार उमेश यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी उमेश यादव के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 4,19,576 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 50,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे बीओबी लौरिया और सीबीआई बैंक में उनके नाम पर 4,576 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके पास एक टाटा का पिकअप ट्रक है, जिसकी कीमत 3,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 22 ग्राम सोने के गहने दर्शाए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 65,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार उमेश यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार उमेश यादव के नाम पर चौमुख गांव में एक 3 एकड़ की कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 8,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर चौमुख गांव में ही 600 वर्ग फीट में बना एक आवासीय भवन है, जिसका मूल्य 2,00,000 रूपये दर्शाया गया है.