नाम : उमाशंकर सिंह
पद: विधायक (बसपा) रसड़ा
विधानसभा, बलिया (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184649
श्री उमाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रसड़ा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के अनुभवी राजनेता माने जाने वाले उमाशंकर सिंह 16वीं व 17वीं विधानसभा के सदस्य हैं. उन्होंने रसड़ा विधानसभा से विधायक पद पर लगातार दूसरी विजय प्राप्त की है.

उमाशंकर सिंह ने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में अपने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम इक़बाल सिंह को 33,887 मतों के अंतर से हराया. उन्होंने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सफलता प्राप्त की थी.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खनवर ग्राम में एक किसान परिवार में जन्में उमाशंकर का जीवन बेहद साधारण परिवेश में व्यतीत हुआ. उन्होंने अपनी आरम्भिक शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात सतीश चंद्र कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.

उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. वह छात्र शक्ति के संस्थापक रहे, साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ बहुमतों से जीतकर महामंत्री का पदभार संभाला. उन्हें आज भी उनके ग्राम में गरीबों के मशीहा के नाम से संबोधित किया जाता है.

tag on profile.





