नाम : उज्जवल रमण सिंह
पद : विधायक (सपा) करछना
विधानसभा, प्रयागराज (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184492
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में आने वाले श्री उज्जवल रमण सिंह सपा के सदस्य हैं. इसके साथ ही वह प्रयागराज की करछना विधानसभा से विधायक हैं. सपा पार्टी से उनके पिता का काफी वर्षों से गहरा रिश्ता रहा है. श्री उज्जवल रमण को सपा की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है. वर्ष 2017 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के श्री पीयूष रंजन को 15024 वोटों से मात दी और करछना विधानसभा की विधायक सीट पर विजय प्राप्त की.
पेशे से वकील श्री उज्जवल रमण सिंह इलाहाबाद में 16 फरवरी, 1973 को जन्में थे. उन्होंने स्नातक करने के साथ साथ एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की. छात्र जीवन से ही राजनीति में उतरने वाले श्री उज्जवल रमण सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीतिक ही रही है. ऐसे परिवेश में पले-बड़े श्री उज्जवल रमण का राजनीति से रिश्ता होना बेहद स्वाभाविक माना जा सकता है.
श्री उज्जवल रमण सिंह इलाहाबाद की करछना विधानसभा से राजनीति की शुरुआत करने वाले दिग्गज नेता कुंवर रेवती रमन सिंह के पुत्र है. उनका राजनीति से काफी पुराना व गहरा सम्बन्ध है. वह विगत 42 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. साथ ही उनके पद का सम्मान करते हुए समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य भी बनाया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा से आठ बार विधानसभा सदस्य के रूप में कार्यभार संभालने वाले कुंवर रेवती रमण सिंह की समाजवादी पार्टी में बेहद मजबूत पैठ मानी जाती है. कुंवर रमण सिंह ने नैनी को इंडस्ट्रियल इलाके के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसी कारण वह बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं.
वह वर्ष 1977 से 1989 तक प्रदेश सरकार में लघु उद्यम राज्यमंत्री भी रहे हैं. साथ ही वह वर्ष 2003 से 2004 में उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं. वर्तमान में अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए व उनकी साख को बरकरार रखते हुए उनके पुत्र श्री उज्जवल रमण सिंह विधायक व को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहें हैं.