नाम : उदय चन्द्र चौधरी
पद : विधायक प्रत्याशी (हिंदुस्तान विकास पार्टी ) दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड :
71184928
हिंदुस्तान विकास पार्टी
से विधायक प्रत्याशी उदय चन्द्र चौधरी 15वीं विधानसभा से दीघा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावों का हिस्सा बने थे. उन्होंने
वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा
चुनावों में प्रत्याशी के रूप में हिंदुस्तान विकास पार्टी के टिकट पर चुनाव में
भागीदारी ली.
वह मूल रूप से बिहार के
रहने वाले उदय चन्द्र चौधरी बेरी ग्राम, थाना कुरेश्वर अस्थान राजस्व हटका, दरभंगा के निवासी है. उदय चन्द्र चौधरी ने वर्ष 1991 में दरभंगा स्थित मिथिला यूनिवर्सिटी के डॉ. नागेन्द्र झा
कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
दीघा विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर
विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों
में शामिल है, जहां वोटरों की
संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा
क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के
बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के
अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
उदय चन्द्र चौधरी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 12,000 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें बैंक में उनकी कुल जमा संपत्ति 2,45,890 रूपये है. अचल संपत्ति के रूप में उनके नाम पर 1400 वर्ग की व्यावसायिक भूमि है. जिसकी कुल कीमत 10,00,000 है.
tag on profile.





