नाम : तुरंती
सादा
पद : विधायक प्रत्याशी
(सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी) कुशेश्वर अस्थान (दरभंगा)
नवप्रवर्तक कोड :
71185909
कुशेश्वर अस्थान विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी तुरंती सादा ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से सहरसा जिले के साकिन भेलाही के रहने
वाले हैं.
कुशेश्वर अस्थान विधानसभा की जानकारी
दरभंगा जिले में आने वाला
कुशेश्वर अस्थान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह
विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
वन्यजीव प्रेमियों के लिए
लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुशेश्वर अस्थान पक्षी अभयारण्य के लिए जाना जाता है. यह
वेटलैंड्स 15 लुप्तप्राय प्रजातियों की शीतकालीन राजधानी हैं, जहाँ मंगोलिया और साइबेरिया तक प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं. कुशेश्वर
अस्थान में 14 गाँव शामिल हैं, जो दरभंगा में कुशेश्वर अस्थान ब्लॉक के
अंतर्गत आते हैं.
यहां अधिकतर समय जल-जमाव
बना रहता है. इस स्थान का नाम कुशेश्वर अस्थान होने की वजह इसके समीप में प्रसिद्ध
शिव मंदिर का होना रहा है.
एफिडेविट के अनुसार
तुरंती सादा की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले तुरंती सादा के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 50,000 की नकद धनराशि है.
साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 6,000 है. वाहनों
में यामाहा बाइक भी तुरंती सादा के पास है, जिनकी कीमत 30,000 है. तुरंती सादा व उनकी पत्नी के पास 14,200 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार
तुरंती सादा की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार
तुरंती सादा के नाम पर 32 डेसीमल कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 3,75,000 है. इसके
अतिरिक्त 1900 स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि भी तुरंती सादा के नाम पर है, जिसकी कीमत 3,00,000 है.