नाम : टिंकू सोनकर
पद : महानगर अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, लखनऊ महानगर
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय –
एक युवा राजनीतिक नवप्रवर्तक के रूप में टिंकू सोनकर जी लखनऊ महानगर के अंतर्गत भाजपा के बैनर तले कार्यरत लोकप्रिय राजनेता हैं. निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कार्य करने में अग्रणी टिंकू जी समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण की संकल्पना लिए राजनीति में शामिल हुए.
राजनीति में निज परिश्रम के बल पर कदम रखने वाले टिंकू जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि पुश्तैनी व्यवसाय से जुड़ी है. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की एवं लम्बे समय तक जनसेवा निहितार्थ कार्य करते रहे. जिसके उपरांत भाजपा की विचारधारा एवं समाज उत्थान के उद्देश्य से वे पार्टी से जुड़े तथा विभिन्न पदों पर अहम भूमिका का निर्वाह करते हुए आज लखनऊ महानगर से भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष के रूप में शहर के तमाम युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
विगत 15 वर्षों से टिंकू जी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं, सर्वप्रथम वर्ष 2004 में वे भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत वार्ड अध्यक्ष के पद पर रहे, तत्पश्चात वर्ष 2006 में उन्होंने मंडल उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया. उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें वर्ष 2010 में भी मंडल उपाध्यक्ष का पद सौंपा.
संगठन द्वारा प्रदत्त प्रत्येक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए टिंकू जी वर्ष 2012 में महानगर संयोजक के पदभार पर रहकर संगठन को मजबूती प्रदान करते रहे. उनकी योग्यता और अथक परिश्रम करने के जज्बे के चलते उन्हें वर्ष 2014 में युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष के पद से सम्मानित किया गया और यह उनकी काबिलियत ही थी कि हाल ही में उन्हें पुन: महानगर अध्यक्ष (भा.ज.यु.मो., लखनऊ) का पदभार सौंपा गया, जिसके माध्यम से वे निरंतर पार्टी की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वन करने की दिशा में गतिशील हैं.
सामाजिक सरोकार –
“सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय”, के मूलभूत सिद्धांत को लेकर संकल्पित रूप से राजनीति में सम्मिलित हुए टिंकू जी समाज कल्याण की दृष्टि से भी कार्यरत रहते हैं. उनका मानना है कि समाज में अपने हित के लिए तो सभी कार्य करते हैं, परन्तु समाज में फैले भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा वंचितों के प्रति भेदभाव एवं शोषण के विरुद्ध आवाज उठाकर समाज हित की संकल्पना के लिए कार्य करना मानवता का प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए.
वर्तमान समय में भी टिंकू जी इसी उद्देश्य को सर्वोपरि रखते हुए इन मुद्दों के खिलाफ खड़े होकर, इनका यथायोग्य समाधान खोजने की दिशा में आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही वे पार्टी की योजनाओं तथा अभियानों को जन जन तक पहुँचाने के क्रम में प्रयत्नशील एवं युवाओं के विकास के लिए अग्रणी हैं.