नाम – ठाकुर आशा भाटी
पद – पार्षद ( भाजपा), वार्ड- 74 वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय युवा नेत्री ठाकुर आशा भाटी पार्टी का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. वह वर्तमान में वसुंधरा फेज- 3 से वार्ड 74 से पार्षद हैं. मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली आशा जी ने इंटर तक शिक्षा प्राप्त की है. आशा जी का रुझान शुरू से ही भाजपा से रहा है. उनके पति नरेश भाटी जी भी लम्बे समय से भाजपा में कार्यरत हैं और क्षेत्रीय राजनीति में बेहद लोकप्रिय भी हैं. आशा जी ने भी अपने पति के प्रोत्साहन से राजनीति में कदम रखा.

राजनीतिक पदार्पण –
वर्ष 2003 से भाजपा में कार्य करते हुए आशा जी अन्य कार्यकर्ताओं
के साथ मिलकर पार्टी की तमाम योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पार्टी को आगे बढ़ाने का
कार्य कर रही हैं.
सामाजिक सरोकार -
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत -
tag on profile.





