नाम : तस्लीम
उद्दीन
पद : पार्षद (कांग्रेस),
मिन्हाजपुर वार्ड-69, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184396
परिचय
तस्लीम उद्दीन कांग्रेस पार्टी के अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. राजनीति में प्रवेश करने का उनका मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के कार्यों में उनकी रूचि होना रहा है. वर्तमान में वह मिन्हाजपुर, वार्ड-69, प्रयागराज से पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा की ओर प्रयत्नशील हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 35 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय तस्लीम उद्दीन निरंतर 6 बार क्षेत्र में सभासद के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. उनके पिता भी सामाजिक कार्यों में संलग्न रहे हैं, उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया.
सामाजिक अगुवाई
उनका मानना है कि लोग नौकरी व व्यवसाय करते हुए सामाजिक कार्यों के लिए पर्याप्त समय नही निकाल पाते. युवावस्था से ही उनके मन में जनसेवा का भाव रहा है इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में आने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
क्षेत्र का विकास करने की दिशा में तस्लीम उद्दीन ने प्रमुख रूप से सड़कों, नालियों, बिजली एवं पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाएं स्थानीय लोगों को प्रदान की हैं. साथ ही और भी समस्याओं पर वह निरंतर कार्य कर रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल में उन्होंने सभी विकास कार्यों को समयानुसार पूरा कराया है. गलियों, सड़कों, सीवर, नालियों से लेकर अन्य विकास कार्य भी उन्होंने क्षेत्र में कराए हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
देश की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा वह बेरोजगारी को मानते हैं. उनके अनुसार युवाओं को रोजगार न मिलने के कारण सभी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी वर्तमान में रोजगार के लिए भटक रहे हैं. इसकी वजह से देश की प्रगति भी बाधित होती हैं.