नाम – तारेश जी
पद – सभासद प्रतिनिधि, सदस्य म्युनिसिपल बोर्ड, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
लम्बे अरसे से क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय तारेश जी एक अनुभवी राजनीतिक
नवप्रवर्तक हैं. उनका निवास- स्थान व कार्यक्षेत्र बाराबंकी है तथा वर्तमान में
उनकी माता शकुन्तला देवी जी जिले से स्थानीय सभासद हैं. तारेश जी अपनी माता जी के
प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों के प्रति सक्रियता से कार्य कर रहे
हैं. तारेश जी ने एम.ए. किया है तथा शिक्षा पूरी करने के बाद से ही वह राजनीति में
आ गए थे.
राजनीतिक पदार्पण –
तारेश जी के अनुसार, वैसे तो वह शुरू से ही किसी न किसी प्रकार से सामाजिक व
राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. किन्तु सक्रिय राजनीति में उन्होंने सन् 2004 –
05 के बीच में कदम रखा. तारेश जी का कहना है कि उन्हें लोगों के लिए कार्य करने
में ही प्रसन्नता मिलती है, इसलिए पिछले 15 वर्षों से वह क्षेत्रीय राजनीति से
जुड़ कर जनसेवा का कार्य कर रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दे –
सभासद प्रतिनिधि होने के कारण वार्ड की समस्याओं को काफी करीब से समझने वाले
तारेश जी का मानना है कि, उनके वार्ड में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याएं
हैं, जिन पर यथासंभव कार्य करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रमुख कार्य –
अपने कार्यकाल में कराए गए प्रमुख कार्यों पर तारेश जी का कहना है, कि उन्होंने अब तक कई ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके राशन कार्ड व विधवा, वृद्धा तथा विकलांग पेंशन आदि के कार्ड बनवाने में सहायता की है, जो वास्तव में जरूरतमंद व इसके हकदार थे. इसके अलावा वार्ड के अन्य मुद्दों पर भी कार्य निरंतर जारी है.