नाम : सैयद
रिजवान
पद : पार्षद
प्रतिनिधि (सपा), राठ हवेली,वार्ड-16, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड :
71184082
परिचय
सैयद रिजवान समाजवादी
पार्टी के एक सक्रिय नेता हैं, जो कि स्थानीय राजनीति में विगत 5-6 वर्षो से
जुड़े हुए हैं. वह अयोध्या (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा क्षेत्र से सभासद भी रह
चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी रुखसार हैदर ज़ैदी जिले के रथहवेली, वार्ड - 16 से सपा पार्षद हैं तथा सैयद रिजवान
क्षेत्र में पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में उनका सहयोग
कर रहे हैं. उन्होंने प्रयागराज यूनिवर्सिटी से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है
तथा राजनीति के साथ ही वह सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.
राजनीतिक पर्दापण
जनता की सेवा के उद्देश्य
से व आमजन के समर्थन से राजनीति में कदम रखने वाले सैयद रिजवान के अनुसार, क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से निदान दिलाने के लिए वह यथासंभव प्रयासरत
रहते हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक न होने के बावजूद भी उन्होंने सामाजिक
कार्यों को ही अपना दायित्व समझा है और इसी सोच से उनके राजनीतिक सफ़र की शुरूआत
हुई. वहीं इस कार्यकाल में वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर
रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
लगभग 15 वर्षों से किसी
राजनीतिक पद के न होते हुए भी जनहित के कार्यों में सैयद रिजवान हमेशा आगे रहे
हैं. उनके अनुसार व्यक्ति को नौकरी व व्यापार करना भी जरूरी होता है, जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. परन्तु नौकरी से
जो समय बचता है, उसका सदुपयोग करते हुए
समाज की सेवा करना वह जरूरी मानते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
अपने क्षेत्र के प्रमुख
मुद्दों पर सैयद रिजवान का कहना है कि उनके क्षेत्र में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पेयजल
की काफी समस्या रही है, जिसके लिए उन्होंने काफी प्रयास किया है और
उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि की आज क्षेत्र में पेयजल की समस्या से लोगों को
निज़ात मिली है. इसके अतिरिक्त सीवर,
बिजली व अन्य तरह की
मौलिक सुविधाएं सभी स्थानीय नागरिकों को मिल रही हैं.
संपन्न विकास कार्य
सैयद रिजवान अपने क्षेत्र
की समस्याओं के प्रति सजग रहते हैं. उन्होंने अपने वार्ड में गलियों, नालियों इत्यादि का निर्माण कार्य समय से कराया है.
साथ ही जो पिछले डेढ़
वर्षों से पेयजल का कार्य बाधित था, उसे भी पूर्ण कराया. इसके साथ ही वार्ड में
बिजली व सीवर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उन्होंने वार्ड में
विभिन्न विकास कार्य कराएं हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
उनके अनुसार, सरकार को देश की प्रमुख समस्या यानि बेरोजगारी को समाप्त करने की दिशा में
बेहतर कार्य करने चाहिए. साथ ही रोजगार की स्थिति में सुधार करने के लिए और बेहतर
नीतियाँ व योजनाएं लानी चाहिए, क्योंकि युवा ही देश का भविष्य होते हैं. उनका
कहना है कि यदि दे श से बेरोजगारी की
समस्या समाप्त हो गई, तो देश की काफी समस्याएं स्वतः ही खत्म हो
जाएंगी.