नाम – सुषमा
सिन्हा
पद – विधायक
प्रत्याशी, गरीब आदमी पार्टी, दानापुर विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड - 71184878
गरीब आदमी पार्टी से बिहार में सक्रिय राजनीतिज्ञ सुषमा सिन्हा दानापुर विधानसभा से विधायक पद की प्रत्याशी रही हैं और वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में उन्होंने 582 वोट प्राप्त किये थे. वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं और उनका निवास स्थान पटना जिले में कंकरबाग के चित्रगुप्त नगर की बैंक मेंस कॉलोनी में है. प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय कर रही सुषमा सिन्हा ने कैप्टन राम निवास कॉलेज से इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
दानापुर विधानसभा की जानकारी
बता दें कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दानापुर विधानसभा क्षेत्र, पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है और यहां स्थित पुराना पानापुरम, कासीमचक, हेतनपुर, पतलापुर, गंगहारा और मानस ग्राम दियारा पंचायत क्षेत्र का हिस्सा हैं.
एफिडेविट के अनुसार सुषमा सिन्हा की कुल संपत्ति का ब्यौरा
2015 के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी सुषमा सिन्हा द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास लगभग 27 लाख 41 हजार रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 88,000 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं जैसे बैंक ऑफ बरोडा और फ़ेडरल बैंक में उनकी कुल जमा संपत्ति 3 लाख रूपये है. उनके पास इंडिगो कार और एक हौंडा स्कूटी को मिलाकर 10 लाख 53 हजार रूपये के वाहन हैं और 13 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण हैं.