नाम : सुशील कुमार गुप्ता
पद : पार्षद (भाजपा),
वार्ड 18 नदेसर (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183901
परिचय
लगभग 30 वर्षों के राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव के साथ जन प्रतिनिधि के रूप में वाराणसी
कार्यक्षेत्र में सक्रिय सुशील कुमार गुप्ता जी वर्ष 1990 से भाजपा सदस्य के रूप में कार्य करते आ रहे हैं.
मूल रूप से वाराणसी कार्यक्षेत्र से जुड़े सुशील जी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने पर भी लम्बे सामाजिक अनुभवों के आधार पर राजनीति के अंतर्गत सक्रिय हुए और वर्तमान में वाराणसी के वार्ड 18, नदेसर से भाजपा पार्टी के बैनर तले पार्षद हैं.
राजनीतिक जीवन
अपने समाजसेवी पिता जी से प्रेरणा
लेते हुए और उन्हीं के नैतिक कर्तव्यों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सुशील जी ने
सामाजिक कल्याण कार्यों की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत वें जनता के मध्य भोजन, जल
एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का भंडारा किया करते थे. इसी समाज सेवा के भाव के साथ
राजनीति में कदम रखते हुए लगभग 30 वर्ष पूर्व वें भाजपा से जुड़े.
पार्टी के अंतर्गत एक सामान्य कार्यकर्ता से शुरुआत करते हुए उन्होंने बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष इत्यादि के पदों पर कार्य किया, साथ ही संगठन के व्यापार प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय पदाधिकारी की भूमिका का भी वहन किया. आज वें नदेसर वार्ड से पार्षद पद के साथ साथ भाजपा की महानगर कार्यसमिति के सदस्य भी हैं.
प्रमुख
क्षेत्रीय मुद्दें एवं विकास कार्य
चूंकि वार्ड नदेसर स्टेशन के ठीक
सामने है, इसलिए वाराणसी के अन्य वार्डों की तुलना में यहां विकास का मुद्दा सबसे
अधिक प्रकाशन में आता है. पार्षद जी के अनुसार यह वार्ड पहले अधिक विकसित नहीं था
और सड़कों, सीवर, बिजली, पेयजल इत्यादि से जुड़ी ढांचागत समस्याएं यहां पसरी हुई थी.
अपने दो वर्षों के कार्यकाल के
भीतर स्थानीय पार्षद जी ने क्षेत्र के विकास के लिए एक खाका तैयार किया, जिसके
अंतर्गत सर्वप्रथम स्टेशन के सामने से परेड कोठी तक एवं प्रताप होटल से पंचवटी
मंदिर तक सभी सड़कों और नालियों को दुरुस्त कराया गया. साथ ही पंचवटी मंदिर से
रोडवेज तक की नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और सड़क निर्माण का कार्य
जारी है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में पेट्रोल पंप के पीछे स्थित बेहद पुराने क्षेत्र डिगिया नगर मार्किट, जो लम्बे समय से अल्पविकसित है, के विकास कार्यों के लिए योजनाएं तैयार की गयी हैं. सुशील जी के अनुसार उनके वार्ड में सभी सड़कों का निर्माण कार्य करने से पहले बिजली के तारों की अंडरग्राउंड केबलिंग और प्रस्तावित गैस लाइन का भी कार्य पहले किया जाएगा, जिससे बार बार सड़कों की खुदाई नहीं करनी पड़े.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राष्ट्र को मजबूती देने के लिए सुशील जी माननीय प्रधानमंत्री जी की अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजना को आवश्यक मानते हैं. उनका कहना है कि यदि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक का विकास हो जाता है तो देश भी प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा.