नाम – सुशील तिवारी
पद –
सभासद (भाजपा), हिरन नगर, वार्ड-7, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय
छात्र जीवन से ही राजनीति का हिस्सा रहे सुशिल तिवारी जी
कार्यक्षेत्र उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले राजनीति में सक्रिय हैं. सुशील
जी की शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर है तथा लोकहित के उद्देश्य के चलते उन्होंने
राजनीति में कदम रखा. वर्तमान समय में वें उन्नाव के हिरन नगर वार्ड से सभासद पद
पर रहकर स्थानीय विकास के लिए प्रयासरत हैं.
राजनीतिक जीवन
सुशील जी का रुझान कॉलेज के समय से ही राजनीति में रहा है, जिसके चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति में भागीदारी काफी पहले ही आरंभ कर दी थी. बेहतर जन समर्थन के चलते सुशील जी अनवरत तीन बार से सभासद के पद पर रहे हैं, उन्होंने जिला पंचायत के चुनाव में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वें कुछ मतों से रह गए थे.
वर्तमान में सुशील जी पार्षद होने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी
से ही नगर अध्यक्ष के पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
समाज कल्याण के लिए राजनीति से जुड़े सुशील जी ने जनहित से
जुड़े बहुत से आंदोलनों में हिस्सा लिया है, उनका मानना है कि उन्होंने लोकहित और
सहयोग की भावना के चलते राजनीति में कदम रखा और किसी प्रकार के दबाव में आए बिना
राजनीति की है और इसी के चलते उन्हें जनता से समर्थन भी मिलता रहा है.
प्रमुख स्थानीय मुद्दें
सुशील जी के अनुसार उनके वार्ड 7 में जल निकासी की समस्या
काफी अधिक है, जिसके चलते बरसात
में लगभग सभी हिस्सों में जलभराव रहता है. इसके कारण सड़कों की हालत भी बदतर हो
जाती है, जो क्षेत्र के
विकास में सबसे बड़ी बाधा है.
संपन्न विकास कार्य
नगर पालिका फण्ड नहीं होने के चलते इंदिरा योजना, डूडा इत्यादि के
जरिये सुशील जी वार्ड में काफी हद तक विकास कार्य करवा चुके हैं. उनके अनुसार उनके
कार्यकाल में वार्ड बहुत हद तक विकसित हो चुका है.
जिसमें उन्होंने प्राइमरी विद्यालय, एक जूनियर
हाईस्कूल, वृद्धाआश्रम बनवाया. साथ ही नगर पालिका के सहयोग से भी कुछ
सडकों का कार्य किया गया है. वार्ड के अधिकतर हिस्सों में बिजली के पोल और
हैण्डपंप के विस्तार का कार्य भी सुशील जी के कार्यकाल में सम्पन्न हुआ है.
भावी योजनाएं एवं विकास कार्यों में बाधाएं
सुशील जी के अनुसार वार्ड में विकास कार्य करवाना एक सतत
प्रक्रिया है, जिसमें जटिलताओं का आना स्वाभाविक है. उनके वार्ड में भी
अभी अमृत योजना पर कार्य चल रहा है, साथ ही सीवर
व्यवस्था का कार्य जारी है. अभी बहुत सी सडकें बनवानी है, जल की व्यवस्था
और नए विकसित हुए वार्ड में बिजली पोल लगवाना भी उनकी संभावी योजनाओं में शामिल
है.
उनके अनुसार अधिकारियों का सहयोगी रवैया नहीं होना कभी कभार
विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न करता है, जिसके लिए वें
उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
निरंतर बढती जनसंख्या को सबसे बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा मानने
वाले सुशील जी का कहना है कि वर्तमान में देश की अधिकतर समस्याओं का प्रमुख कारण
बढती जनसंख्या ही है. इसके खिलाफ कठोर कानून निर्मित किये जाने चाहिए, तभी देश विकास के
पथ पर अग्रसर हो पायेगा.
इसके अतिरिक्त उनके अनुसार आतंकवाद का भी समूल नाश होना अति आवश्यक है, देश की सुरक्षा के कारण प्रगति बाधित नहीं होनी चाहिए.