नाम – सुशील कुशवाहा
पद – पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), वार्ड -31, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आकर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले
सुशील कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता हैं. वह कानपुर के वार्ड-
31 से पार्षद प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही वह भाजपा
में मंडल अध्यक्ष के पद पर भी सक्रिय
भूमिका निभाते आए हैं. वर्तमान में सुशील जी की पत्नी रीता कुशवाहा वार्ड से
पार्षद हैं और वह पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनका सहयोग करते हुए वार्ड के विकास
कार्य में अपना अहम योगदान अंकित करा रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
अपने जीवन का ज्यादातर समय समाज व राजनीति को समर्पित करने वाले सुशील जी ने सन् 1999 से संगठनात्मक राजनीति की शुरूआत की. राजनीतिक सफ़र की शुरूआत करने के बाद वह सबसे पहले शिवसेना से जुड़े. कुछ वर्षों तक शिवसेना में कार्य करने के बाद वह भाजपा के कद्दावर नेता व राज्य सरकार में मंत्री सतीश महाना के संपर्क में आए. उनके व्यक्तित्व व विकास कार्यों से प्रेरित होने के बाद वह भाजपा में शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने पार्टी में मंडल कोषाध्यक्ष, मंडल महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. वर्तमान में वह बतौर मंडल महामंत्री सक्रिय हैं. वहीं महिला सीट होने के कारण पार्टी ने उनकी पत्नी को पार्षदी का टिकट दिया, जिसमें वह विजयी रहीं.
सामाजिक अगुवाई –
एक ग्रामीण किसान परिवार से आने वाले सुशील जी का कहना है कि एक साधारण परिवार
से होने के कारण वह शुरू से ही आम लोगों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने ग्रामीण व
किसान वर्ग के लोगों की समस्याए न सिर्फ देखी हैं, बल्कि उन्हें महसूस भी किया है.
इसी कारण उन्होंने लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता करने के उद्देश्य से राजनीति
में कदम रखा. सुशील जी के अनुसार, वह हमेशा लोगों के बीच में रहे, उनके सुख- दुःख
में साथ खड़े रहे, जिसके परिणामस्वरूप चुनावों में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन
प्राप्त हुआ.
क्षेत्रीय मुद्दे –
सुशील जी के अनुसार, उनके वार्ड में अधिकतर सोसायटी क्षेत्र है, जहां सड़क,
नाली की समस्या थी, मंत्री जी के द्वारा उसका निदान कराया गया. वहीं वार्ड के
ग्रामीण क्षेत्रों में लाइटिंग की समस्या थी, उनका प्रयास है कि वार्ड में हर जगह
एलईडी लाइट की व्यवस्था हो जाए. इसके अलावा वार्ड की स्वच्छता के लिए वह यथोचित
कदम उठा रहे हैं, जिसमें जनता का उन्हें पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है.
संपन्न विकास कार्य –
अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर सुशील जी का कहना है कि वह पार्षद निधि से अब तक 20 लाख रूपए का कार्य करवा चुके हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने 10 लाख की एक व 5-5 लाख की दो सड़कों का निर्माण कराया है. इसके अतिरिक्त वार्ड में 2-3 हैंडपंप लगवाए. सुशील जी के अनुसार, जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिलने के कारण वह सुविधाजनक रूप से वार्ड में विकास कार्यों को संपन्न करवा पा रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
विकास को सर्वोपरि मानने वाले सुशील जी का मानना है कि वर्तमान में
रोजगार एक अहम मुद्दा है तथा देश में
रोजगार के और अवसर खुलने की आवश्यकता है. हालांकि सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास
कर रही है तथा योग्य लोगों को रोजगार मिल भी रहा है.