नाम : सुशांत सिंह
पद : विधायक (भाजपा) बढ़ापुर विधानसभा, बिजनौर (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184823
अपनी पारिवारिक राजनीतिक विरासत को चलायमान रखने वाले सुशांत सिंह बिजनौर जिले के बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं. उनका राजनीतिक क्षेत्र से काफी गहरा सम्बन्ध रहा है. उनके पिता सर्वेश कुमार सिंह मुरादाबाद से सांसद रहे हैं. साथ ही वह आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय भी हैं. इसके अतिरिक्त उनके दादा राजा रामपाल सिंह ठाकुरद्वारा से चार बार विधायक और अमरोहा से सांसद भी रहे हैं.

राजनीतिक गलियारों में पले बढ़े सुशांत सिंह का राजनीतिक क्षेत्र में रुझान होना बेहद स्वाभाविक सी बात है. वह राजघराने से सम्बन्ध रखते हैं. साथ ही उनके परिवार वालों को क्षेत्र के लोग बेहद सम्मान भी देते हैं.

कुंवर सुशांत सिंह की गिनती उत्तर प्रदेश के पांच सबसे कम उम्र के विधायकों के रूप में की जाती है. उन्होंने काफी कम उम्र में ही राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर न केवल सफलता प्राप्त की अपितु अपने बड़ों को भी गौरान्वित किया.

25 दिसम्बर 1988 को मोरादाबाद में जन्मे सुशांत सिंह ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मोरादाबाद से ही पूर्ण की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से वर्ष 2012 में ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त की है.

श्री सुशांत सिंह को बढ़ापुर में आमजन कुंवर के नाम से भी जानते हैं. उनके परिवार की भारतीय जनता पार्टी से पुरानी पहचान रही है. बिजनौर जिले में भी वह काफी लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं. वर्तमान में वह बढ़ापुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन विधायक पद पर कार्य कर रहे सुशांत सिंह ने 17वीं विधानसभा चुनाव में पहली बार बिजनौर की बढ़ापुर सीट से कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी हुसैन अहमद को 9,824 वोटों के अंतर से हराया.

गौरतलब है कि बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 19वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख के लगभग रही है. मुस्लिम बाहुल्य बढ़ापुर क्षेत्र पहले अफज़लगढ़ के नाम से जाना जाता था.

वर्ष 2002 में सम्पन्न हुए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद गाजी ने भारतीय जनता पार्टी के इंद्रदेव को हराया. 2012 में जब इस सीट पर चुनाव हुए तो उस समय बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद गाजी क्षेत्र के विधायक बने. इस चुनाव में मोहम्मद गाजी को 68,436 वोट मिले और इंद्र देव सिंह को 41,061 वोट प्राप्त हुए.
tag on profile.





