नाम : सूर्यकांत
पासवान
पद : विधायक प्रत्याशी
(सीपीआई) बखरी विधानसभा (बेगुसराय)
नवप्रवर्तक कोड :
71185232
बखरी विधानसभा क्षेत्र से
विधायक प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बेगूसराय जिले के कोयला मोहन (सिमरी) के निवासी
हैं. उन्होंने वर्ष 1987 में मंझोल स्थित आरसीएस कॉलेज से इंटर की पढाई की, इसके बाद उन्होंने वर्ष 1991 में समस्तीपुर के बीआरबी
कॉलेज से बी.ए (ऑनर्स) तक शिक्षा प्राप्त की है.
बखरी विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि बेगूसराय
जिले में स्थित बखरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से
एक है. यह विधानसभा क्षेत्र 147वें स्थान पर है. बखरी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित
जाति के लिए आरक्षित सीट है. यदि बात करें वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव की तो उस
समय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामानंद राम ने इस सीट से निकटतम
प्रतिद्वंद्वी लोजपा के राम बिनोद पासवान को हराकर सफलता प्राप्त की थी. बखरी विधानसभा
क्षेत्र से अधिकतर सीपीआई पार्टी के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है.
एफिडेविट के अनुसार
सूर्यकांत पासवान की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सूर्यकांत पासवान के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 68,093 रूपये की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धन राशि 8,775 है. 90,000 रुपए की सूर्यकांत पासवान ने एलआईसी पालिसी करायी हुई
है. वाहनों में उनके पास मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत 48,473 है. साथ ही सूर्यकांत पासवान व उनकी पत्नी के पास 3,12,500 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण है.
एफिडेविट के
अनुसार सूर्यकांत पासवान की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में सूर्यकांत
पासवान के नाम पर 1/2 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 12,80,000 है. इसके
अतिरिक्त उनके नाम पर 435 वर्ग फीट आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 6,50,000 है.
tag on profile.





