नाम : सूर्य कुमार (सूरज)
पद : भाजपा सभासद, निराला नगर वार्ड
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय :
विधि स्नातक रहे सूर्य कुमार जी शिक्षा के समय से ही राजनीति में सक्रिय हो
गये थे. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने के बावजूद भी इनका रुझान समाज की
समस्याओं को सुलझाने में अधिक रहता था, जिस कारण उन्होंने राजनैतिक क्षेत्र में
अगुवाई की. मूल रूप से उनके पिता जी का प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय रहा है. अपने
क्षेत्र से 3 बार पार्षद रह चुके सूर्या जी जनता की समस्याओं को उचित प्रकार से सुनते
और समझते हैं.
राजनीतिक करियर :
जनता की बुनियादी समस्याओं को देखते हुए और उनके लिए कार्य करते हुए सूर्या जी
ने अनुभव किया कि यदि राजनीति में किसी पद पर प्रतिष्ठित होकर जनता का सहयोग किया
जाए, तो यह न केवल उचित होगा, अपितु इससे आर्थिक संसाधनों की सुगमता भी समाज
निर्माण कार्यों में हो जाएगी. इसी कारण भाजपा की ओर से सभासद का चुनाव लड़कर वे
विजयी हुए और तभी से क्षेत्रीय विकास कार्यों में संलग्न हैं.
क्षेत्रीय समस्याएं एवं विकास कार्य :
सूर्य जी के क्षेत्र में सबसे प्रमुख समस्या लड़कियों की शिक्षा रही है, आस
पास कोई अच्छा बालिका विद्यालय नहीं होने के कारण उनकी शिक्षा बाधित हो रही थी. इस
समस्या के निदान के लिए उन्होंने बालिकाओं के लिए रामादेवी कन्या इंटर कॉलेज की
स्थापना की, जिसके वे स्वयं प्रबंधक हैं. साथ ही रामादेवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज भी
उन्होंने स्थापित करवाया, जिससे बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा क्षेत्र में ही
प्राप्त हो सके.
इसके अतिरिक्त वे स्थानीय जनता की समस्याओं के लिए बहुत से अन्य कार्य भी करते
हैं, जिनमें सामाजिक, धार्मिक क्रियाकलापों में सहायता प्रदान करना एवं निर्धन
जनता की आर्थिक सहायता करना मुख्य है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर मंतव्य :
बढ़ती जनसंख्या को सूर्या जी देश का सबसे प्रमुख मुद्दा मानते हैं, जिस पर वे
सरकार द्वारा त्वरित कानून बनाने की आशा रखते हैं. उनका कहना है कि जनसंख्या
वृद्धि से मौजूदा संसाधनों पर अनुचित दबाव पड़ता है, जिससे बहुत सी अन्य समस्या
जैसे बेरोजगारी, आतंकवाद, स्वच्छ पेयजल आदि स्वयं ही पनपती हैं. वर्तमान सरकार
हालांकि इस दिशा में कार्य कर रही है, परन्तु जनसंख्या की समस्या के लिए कठोर नीतियां
बनाना आज समय की मांग है.
वैश्विक परिद्रश्य में भारत :
प्रधानमंत्री जी की वर्तमान कार्यशैलियों से सूर्या जी बेहद प्रभावित हैं, उनका मानना है कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से भारत की छवि विश्व में सुधरी है, साथ ही राजनीति का स्तर भी पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है. उनके अनुसार यदि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर और अधिक कार्य किया जाएगा, तो निश्चय ही देश विश्व में एक नव भूमिका अंकित करेगा.