नाम : सुरेश्वर सिंह
पद : विधायक, महसी विधानसभा, बहराइच (उत्तर प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड : 71184615
श्री सुरेश्वर सिंह महसी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी राजनेता माने जाने वाले सुरेश्वर सिंह उत्तर प्रदेश की पन्द्रहवी विधानसभा में विधायक पद पर रहे हैं.

एक राजनीतिज्ञ के रूप में सुरेश्वर सिंह की कर्मभूमि महसी, बहराइच मानी जाती है. उनका जन्म बहराइच के ग्राम सिसैया में हुआ तथा उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा पास के विद्यालय से पूर्ण करते हुए वर्ष 1981 में गांधी इंटर कॉलेज से इंटरमिडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.

उन्होंने वर्ष 2007 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में बहराइच जिले के महसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की ओर से भागीदारी ली और सफलता प्राप्त की.

गौरतलब है कि महसी विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 285वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 के अंतर्गत इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख के करीब रही थी. महसी विधानसभा सीट वर्ष 2008 में बनी. उस समय यहां बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी.

tag on profile.





