नाम – सुरेश श्रीवास्तव
पद – विधायक, लखनऊ पश्चिम वि.स., भाजपा
नवप्रवर्तक कोड – 71183498
परिचय –
लम्बे अरसे से जनसेवा में संलग्न सुरेश श्रीवास्तव एक अनुभवी व कद्दावर राजनेता हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. सुरेश जी की लोकप्रियता और कार्यशैली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इससे पहले भी जनता उन्हें तीन बार अपना विधायक चुन चुकी है.
सुरेश जी की जन्मभूमि बलरामपुर तथा कर्मभूमि लखनऊ है तथा उन्होंने अपना अब तक का राजनीतिक सफ़र लखनऊ में ही तय किया है. उन्होंने वकालत की पढ़ाई के साथ साथ क्रिमिनोलॉजी विषय में पीजी डिप्लोमा भी प्राप्त किया है तथा डिग्री प्राप्त करने के बाद कुछ वर्षों तक सुप्रीम कोर्ट के वकील के रूप में भी कार्य किया.
हालांकि जैसे- जैसे राजनीति में उनके कदम आगे की ओर बढ़ते गए, वैसे-वैसे कचहरी के रास्तों से उनकी दूरियां भी बढ़ती गईं. किन्तु अपने राजनीतिक सफ़र में कदम रखने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और वर्तमान में जनता के नेता के रूप में जाने जाने वाले सुरेश जी लगातार विधायक के रूप में जनसेवा में लगे हुए हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
कहते हैं कि ‘पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं’, कुछ इसी अंदाज में सुरेश श्रीवास्तव जी ने अपनी सफलता की कहानी बचपन में ही लिखनी प्रारंभ कर दी थी. सुरेश जी बाल्यकाल से ही हिन्दुवादी संगठन ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ से जुड़ गए थे तथा शुरू से ही वह संघ द्वारा आयोजित शैक्षिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते थे.
जनसंघ से जुड़ने के बाद जब सन् 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ, वह उस वक्त से ही इसमें शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने एक कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य किया और पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने के क्रम में अहम भूमिका का निर्वहन किया.
राजनीतिक सफ़र –
समर्पित भाव से किए गए सुरेश जी के कार्यों के परिणामस्वरूप पार्टी ने सन् 1996 में उन्हें विधायकी का टिकट दिया. जिसके बाद उन्होंने लगातार पांच बार विधायकी का चुनाव लड़ा, जिसमें कि वह चार विजयी हुए. सन् 1996, 2002 व 2007 में सुरेश जी ने लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा तथा वह इन तीनों ही चुनावों में भारी मतों से जीते.
वर्ष 2012 में उनका विधानसभा क्षेत्र बदलकर लखनऊ पश्चिम हो गया तथा वह यह चुनाव करीब 8000 वोटों से हार गये. किन्तु जनता से अपने जुड़ाव, कार्य कुशलता एवं अनुभव के बलबूते सन् 2017 में उन्होंने पुनः इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा तथा विजयी भी रहे. अपने इस राजनीतिक सफ़र में सुरेश जी ने शुरू से लेकर अब तक भाजपा का दामन थाम के रखा व कभी किसी अन्य पार्टी की ओर रूख नहीं किया.
सम्पन्न विकास कार्य –
लगभग सत्रह वर्षों के विधायकी के कार्यकाल में सुरेश श्रीवास्तव जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए. उन्होंने अपने वि.स. क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजाजीपुरम, जिसे 1996 तक गड्डों में बसा क्षेत्र माना जाता था, वहां सड़कों का निर्माण कराने के साथ ही कई विकास कार्य करवाए.
इसके अलावा उन्होंने लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय डिग्री कॉलेज, मिनी स्टेडियम, कंवेंशनल सेंटर, विद्यालयों व मेडिकल कॉलेजों में मशीनों आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की.
साथ ही अपने नए कार्यकाल में उन्होंने लखनऊ मध्य वि.स. क्षेत्र में भी कई विकास योजनाओं की शुरूआत की तथा यहां अभी तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा 50 करोड़ तक के विकास कार्य संपादित किए जा चुके हैं. वहीं इस वि.स. में आने वाले कई गांवों में अभी भी अच्छी सड़कें नहीं हैं, इसीलिए सुरेश जी अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.