नाम : सुरेश सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (बहुजन मुक्ति पार्टी) जगदीशपुर, भोजपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186748
परिचय
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सुरेश सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित बिमवान थाना क्षेत्र और ग्राम के निवासी हैं. पेशे से कृषि से जुड़े सुरेश सिंह की शिक्षा मैट्रिक है, उन्होंने बिहार स्कूल एजुकेशन काउंसिल से दसवीं तक शिक्षा प्राप्त की है.
जगदीशपुर विधानसभा की जानकारी
जगदीशपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, संदेश, शाहपुर और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. जगदीशपुर में सामुदायिक विकास खंड जगदीशपुर, ग्राम पंचायत आयार, पिरो कम्युनिटी विकास खंड के तर, धवरही जंगल महल, अकरुआ, कोथुआ, जमुओं, जितौरा जंगलमहल, ब्रावन, तिलथ, खाननिकला, राजेयन, अमेहटा, कत्रीयण, लहथन, अगियोन और नायका टोला जंगलमहल प्रखंड आते हैं.
एफिडेविट के अनुसार सुरेश सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सुरेश सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,08,998 रुपए कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके नाम पर 1,000 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. साथ ही उनके नाम पर एसबीआई बैंक में 8,998 रुपए जमा है. वाहनों में उनके नाम पर एक मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत 61,000 रूपये है. इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 38,000 रूपये के स्वर्ण और चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार सुरेश सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सुरेश सिंह के नाम पर 4 एकड़ की एक कृषि भूमि हैं, जिनका कुल मूल्य 20,00,000 रूपये है. इसके अलावा उनके नाम पर 2000 वर्ग फीट में बना एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 2,00,000 रूपये है.