नाम : सुरेश कुमार
पद : पार्षद (भाजपा), पंडित दीनदयाल, वार्ड-47, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड : 71184007
परिचय
भाजपा के सक्रिय
कार्यकर्ता के रूप में राजनीति का हिस्सा रहे सुरेश कुमार सोनकर कार्यक्षेत्र अयोध्या
से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी शैक्षिक योग्यता हाई
स्कूल तक है तथा पार्षद के पद पर यह उनका प्रथम कार्यकाल है. वर्तमान समय में वह
अयोध्या के पंडित दीनदयाल वार्ड से पार्षद पद पर रहकर क्षेत्रीय विकास के लिए
प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
सुरेश कुमार की रूचि आरंभ
से ही राजनीति में रही है, जिसके चलते वह सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे
हैं. उन्होंने सर्वप्रथम वर्ष पार्षद पद के लिए चुनावों में भागीदारी की. वर्तमान में
वह पार्षद होने के साथ साथ जनकल्याण के कार्यों में भी सक्रिय हैं.
सामाजिक अगुवाई
समाज कल्याण के ध्येय से राजनीति
से जुड़े सुरेश कुमार का मानना है कि जनता की सेवा करना उन्हें अच्छा लगता था और उनका
यह भी मानना रहा है कि इससे पूर्व अयोध्या में नगर पालिका थी, जिसके कारण यहां विकास कार्य उचित प्रकार से नही हो पाते
थे. इसीलिए जन समर्थन से उन्हें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है. इसी वजह
से उन्होंने राजनीति को समाज सेवा का माध्यम माना.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वार्ड में जलभराव
की समस्या काफी अधिक है, जिसका कारण रेलवे के पास स्थित नाला है, जिसकी समय से सफाई नही हो पाती क्योंकि रेलवे अपनी ओर से सफाई
करने में आनाकानी करते हैं और न ही नाले के निर्माण की व्यवस्था की जाती है, जिससे जल
निकासी उचित प्रकार हो पाए. यह क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा है.
संपन्न विकास कार्य
सुरेश कुमार ने अपने
कार्यकाल में उन इलाकों में सड़क निर्माण कार्य व पेयजल की व्यवस्था कराई, जहां इन सब सुविधाओं का दूर दूर तक अता पता भी नहीं था, आज उनके कार्यों
से आमजन काफी संतुष्ट है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर सुरेश कुमार का कहना है कि वर्तमान सरकार ने नए ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत भारी चालान व्यवस्था
कर दी, जिसके कारण जनता परेशान है, इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स में वृद्धि कर
आमजन के लिए कफी दिक्कतें उत्पन्न कर दी हैं. इन सभी नियमों के लिए सरकार को एक
बार पुनः विचार करने की आवश्यकता है.