नाम – सुरेश कुमार चौरसिया
पद – पार्षद (भाजपा), वार्ड – 54, कतुआपुरा (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
युवावस्था से ही सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने वाले सुरेश कुमार चौरसिया भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. उनका निवास वाराणसी (उ.प्र.) में हैं तथा वह यहां से वार्ड – 54, कतुआपुरा से स्थानीय पार्षद भी हैं. उनका अपना निजी व्यापार भी रहा है तथा व्यापार के साथ- साथ ही वह कई सामाजिक संस्थाओं के संपर्क में आए, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
सामाजिक सरोकार –
सुरेश कुमार चौरसिया की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ी रही है तथा उनके पिता जी जनसंघ से जुड़े थे. अपने पिता के ही पद्चिह्नों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होने के कारण सुरेश कुमार चौरसिया भी संगठन में शामिल हो गए. वर्तमान में एक जनप्रतिनिधि व भाजपा के एक कर्मठशील नेता के रूप में वह जनता के विकास व पार्टी के प्रचार- प्रसार के लिए संघर्षरत हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने वार्ड के प्रमुख मुद्दों पर सुरेश कुमार चौरसिया का कहना है कि पहले के जनप्रतिनिधियों ने सीवर पर स्थायी कार्य कराने के बजाए सिर्फ खानापूर्ति की थी, जिससे अब समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. वहीं पेयजल की लाइन पर भी मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया गया. इसी प्रकार क्षेत्र के अन्य मुद्दों को भी नजरअंदाज करके बस खानापूर्ति की गई. पार्षद बनने के बाद से वह इन सभी मुद्दों पर अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं तथा इनके स्थायी समाधान के लिए प्रयासरत हैं.
प्रमुख कार्य –
सुरेश कुमार चौरसिया के मुताबिक, बतौर एक जनप्रतिनिधि उन्होंने अपने वार्ड में अब तक कई सड़कों, नालियों आदि का निर्माण व सीवर लाइन की व्यवस्था सही कराने का कार्य कराया है. इसके अलावा पूरे जिले में चैंबर (ड्रेनेज) के ऊपर ही सड़कें बनवा दी गई थीं. उन्होंने मेयर से बात करके इस मुद्दे को उठाया तथा पूरे क्षेत्र में चेंबर बनवाने का कार्य कराया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
देश के प्रमुख मुद्दों पर सुरेश कुमार चौरसिया का मानना है कि वर्तमान में जनसंख्या वृद्धि देश की सबसे गंभीर समस्या है. वहीं देश में समानता बनाए रखने के लिए एक कॉमन सिविल कोड की जरूरत है. इसके अलावा उनका मानना है कि अनुच्छेद 370 को हटाने के निर्णय का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. सभी लोगों को देशहित में साथ खड़ा होना चाहिए.