नाम : सुरेंद्र
यादव
पद : विधायक प्रत्याशी
(गरीब जनता दल) औरंगाबाद (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71185327
परिचय
बिहार के औरंगाबाद जिले
के किसान परिवार में जन्में सुरेंद्र यादव मूल रूप से औरंगाबाद जिले के रजवाड़ी
गांव में रहते हैं. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा औरंगाबाद के स्कूल से ही
प्राप्त की है. इसके पश्चात वह आगे शिक्षा प्राप्त करने के लिए गया चले गए.
सुरेंद्र यादव ने गया जिले के सुरेंद्र प्रसाद कॉलेज से समाजशास्त्र विषय में
स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. छात्र जीवन से ही उनकी रूचि राजनीतिक क्षेत्र में
रही है.
राजनीतिक पर्दापण
सुरेंद्र यादव शेरे बिहार
के नाम से चर्चित राम लखन यादव व लालू प्रसाद यादव के कार्यों व नीतियों से
प्रभावित होकर राजनीतिक मार्ग का चयन किया. वर्ष 1989 में उनका पटना आना-जाना हुआ जहां वह राम लखन सिंह यादव के
फ्लैट ठहरता थे और अन्य राजनीतिक हस्तियों से उनकी मुलाकात होने लगी. इसी कारण
उनका रुझान राजनीतिक क्षेत्र में और अधिक बढ़ने लगा.
वर्ष 1990 में लालू यादव का दौर शुरू होने पर उन्होंने
सक्रिय रूप से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया और एक शक्तिशाली कार्यकर्ता के
रूप में अपनी पहचान बनाई.
सामाजिक सरोकार
उनके
अनुसार वर्तमान समय में पूरे देश में भ्रष्टाचार के मुद्दें व्याप्त है, विशेषकर राजनेताओं के मध्य, राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने का सुरेंद्र
यादव का मुख्य उद्देश्य राजनेताओं के बीच फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर खत्म करना है.
क्षेत्रीय समस्याएं
क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर सुरेंद्र यादव का मानना है कि उनका क्षेत्र मगध प्रमंडल से लेकर जिला गांव तक कृषि प्रधान क्षेत्र है. परन्तु क्षेत्र में आजादी के बाद से खेतों में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है. यही वजह भी रही है की क्षेत्र के कामगार लोगों ने प्रवासी क्षेत्रों में पलायन करना उचित समझा, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. यह क्षेत्र की मुख्य समस्या है.
उनके अनुसार यदि खेतों में पानी की आपूर्ति होने लगे तो पूरे देश में सालों भर अनाज और साग सब्जियों की कमी नहीं होगी और कृषकों व श्रमिकों को भी क्षेत्र से पलायन नहीं करना पड़ेगा. परन्तु यहां राजनेताओ ने न पानी की व्यवस्था सुचारू करायी और न ही कल-करखाने श्रमिकों के लिए खुलवाएं, जिससे वह मजदूरी कर अपने परिवार वालों का भरण पोषण कर सकें. राजनेताओं ने अपनी सत्ता के लिए जात-पात और धर्म का उद्योग धंधा खोल दिया है. सुरेंद्र यादव अपने प्रयासों के माध्यम से इन सभी समस्याओं को लेकर व सभी परेशानियों को दूर करने को लेकर प्रयत्नशील हैं.
tag on profile.





