नाम - सुरेंद्र
यादव
पद – विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी,
लोकतांत्रिक) बिक्रम विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184914
बिहार के बिक्रम
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने वर्ष 2015 में हुए बिहार
विधानसभा चुनावों में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) से भागीदारी की थी. वह मूल
रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना के तनाडा थाना क्षेत्र का
निजामपुर ग्राम है. पेशे से कृषि और व्यवसाय से जुड़े सुरेंद्र यादव स्नातक हैं और
उन्होंने वर्ष 1987 में पारस नाथ कुशवाहा कॉलेज से बीए होनर्स की डिग्री प्राप्त
की है.
बिक्रम विधानसभा की जानकारी
बिहार के
पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बिक्रम विधानसभा क्षेत्र
बिहार की 243 विधानसभाओं में से एक है. पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत
मुख्यतः दानापुर, मानेर, बिक्रम, मसौरही, पालीगंज और फुलवारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
बिक्रम विधानसभा में नौबतपुर और बिक्रम के सीडी ब्लॉक्स के साथ साथ कुंजवा, बिंदौल, कौड़िया जैसी छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यहां
प्रथम चुनाव वर्ष 1951 में आयोजित कराये गए थे और यहां से अधिकतर बहुमत कम्युनिस्ट
पार्टी ऑफ इंडिया का रहा है.
एफिडेविट के अनुसार सुरेंद्र यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
सुरेंद्र यादव
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 40 लाख 38 हजार 896 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें उनके और उनकी पत्नी के पास 35 हजार 551
रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में
जमा राशि के तौर पर उनके, उनकी पत्नी और बच्चों के नाम पर एसबी बैंक में
6 लाख 10 हजार रूपये जमा हैं. उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का 10 लाख रूपये का
बीमा भी करवाया हुआ है.
वाहनों में उनके
स्वयं के नाम पर एक टाटा सफारी और दो महिंद्रा ट्रेक्टर हैं. उनकी पत्नी के नाम पर
भी एक महिंद्रा ट्रेक्टर हैं. इन सभी वाहनों का कुल मूल्य 21 लाख 60 हजार 345
रूपये है. उनके और उनके पारिवारिक जनों के पास 2 लाख 33 हजार रूपये के सोने व
चांदी के गहने हैं.
एफिडेविट के अनुसार सुरेंद्र यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के
अनुसार सुरेंद्र यादव के नाम पर मौजा गंगाचंद में 25 करहा कृषि भूमि हैं, जिसका मूल्य 50 लाख रूपये है. उनके नाम पर मौजा गंगाचंद में 1361.25 वर्ग फीट
की एक आवासीय इमारत है, जिसका कुल मूल्य 8 लाख रूपये हैं. इस प्रकार
उनकी कुल अचल संपत्ति 58 लाख रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
सुरेंद्र यादव
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से 50 हजार और
महिंद्रा फाइनेंस (पटना) से 1 लाख 50 हजार का लोन लिया हुआ है. उनके खिलाफ दानापुर
कोर्ट में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं.