नाम – सुरेन्द्र यादव
पद – पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), अश्वनीपुरम वार्ड 46 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
सुरेन्द्र यादव भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय नेता हैं, जो कि क्षेत्रीय राजनीति में लम्बे अरसे से जुड़े हुए हैं. वह अयोध्या (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा क्षेत्र से सभासद रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी सविता यादव जिले के वार्ड – 46, अश्वनीपुरम से भाजपा पार्षद हैं तथा सुरेन्द्र यादव क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है तथा राजनीति के साथ ही वह अपना निजी व्यापार भी करते हैं.
सामाजिक अगुवाई –
जन समस्याओं के लिए आवाज उठाते हुए राजनीति में कदम रखने वाले सुरेन्द्र यादव के
अनुसार, क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से
उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तथा स्थानीय लोगों के समर्थन से पहली बार
सभासद बनें. यहीं से उनके राजनीतिक सफ़र की शुरूआत हुई. वहीं इस बार अपनी पत्नी के
साथ मिलकर वह क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने क्षेत्र के साथ ही जिले के प्रमुख मुद्दों पर सुरेन्द्र यादव का मानना है कि अयोध्या नगर पालिका के नगर निगम में परिवर्तित होने के बाद हर क्षेत्र में टैक्स कई गुना बढ़ा दिया गया है, जिससे जिले के लोग काफी परेशान हैं. वहीं क्षेत्रीय मुद्दों पर उनका कहना है कि वार्ड में नालों की स्थिति सुव्यवस्थित न होने से बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा वार्ड की सड़कें भी बदहाल स्थिति में हैं.
अयोध्या नगर निगम द्वारा अभी तक सिर्फ एक टेंडर ही पास किया गया है. अगला टेंडर न हो पाने के कारण विकास कार्य रूके हुए हैं. वहीं उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते कई सरकारी योजनाएं कागजों तक ही सीमित रह जाती हैं, जिसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य -
सुरेन्द्र यादव ने अपने वार्ड में गलियों, नालियों इत्यादि का निर्माण कार्य कराने का क्रम जारी रखते हुए स्थानीय विकास की प्रक्रिया को सतत रखा है. जिनमें सरस्वतीपुरम के अंतर्गत नाली निर्माण कार्य भी शामिल है, जो पिछले काफी समय से बाधित था. इसके साथ ही वार्ड में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उन्होंने वार्ड में विभिन्न स्थानों पर सोडियम लाइट्स का भी प्रबंध करवाया है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
सुरेन्द्र यादव के अनुसार, सरकार को किसान व मध्यमवर्गीय लोगों की स्थिति में सुधार करने के लिए और बेहतर योजनाएं लानी चाहिए, क्योंकि ये लोग ही देश की नींव हैं. उनका कहना है कि यदि देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश में सुख समृद्धि आ सकती है.