नाम : सुरेंद्र
विवेक
पद : विधायक प्रत्याशी
(निर्दलीय) साहेबपुर कमाल (बेगुसराय)
नवप्रवर्तक कोड :
71185304
साहेबपुर कमाल विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सुरेंद्र विवेक ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बेगूसराय जिले के प्रशांत नगर,
भगतपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1984 में बरियारपुर बी.एस.एस.इ.बी बोर्ड
पटना के एस.एस स्कूल से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है. इसके अतिरिक्त
उन्होंने दरभंगा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कॉलेज से डिप्लोमा प्राप्त किया है.
साहेबपुर कमाल विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि साहेबपुर
कमाल विधानसभा क्षेत्र बिहार के बेगुसराय जिले में आने वाला विधान सभा क्षेत्र है.
इस संसदीय और विधान सभा क्षेत्र के परिसिमन आदेश 2008 में साहेबपुर कमा और बलिया
सामुदायिक विकास खंड को मिलाकर इस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्माण हुआ था.
वर्ष 2010 में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में पहली बाद चुनाव हुए जिनमें जनता
दल यूनाइटेड पार्टी से प्रवीण अमानुल्लाह ने विधायक पद पर सफलता प्राप्त की थी.
एफिडेविट के अनुसार
सुरेंद्र विवेक की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सुरेंद्र विवेक के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 55,000 रुपए की नकद संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा राशि 1,54,230 है. इसके अतिरिक्त 12,81,196 की उन्होंने एल.आई.सी पालिसी करायी हुई है. सुरेंद्र विवेक व उनकी पत्नी के पास 13,28,000 रुपए के स्वर्ण के आभूषण हैं. वाहनों में उनके पास स्कार्पियो, एम्बुलेंस, सेंट्रो, यू साउंड कार है, जिनकी कीमत 25,20,000 है. इसके अलावा 83,000 की उनके पास रिवोल्वर है.
एफिडेविट के अनुसार सुरेंद्र विवेक की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सुरेंद्र
विवेक के नाम पर मौजा भगतपुर 4 एकड़ तथा मौजा भागरपुर 8 एकड़ की कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 1,12,00,000 है. इसके साथ
ही उनके नाम पर मौजा बलिया में 1,60,00,000 गैर कृषि
भूमि है. मौजा मिर्जापुर में उनकी पत्नी के नाम पर 22 डेक कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसका मूल्य 25,00,000 है. इसके अतिरिक्त मौजा बलिया में आवासीय भूमि सुरेंद्र
विवेक के नाम पर है, जिसकी कीमत 6,00,000 है.
tag on profile.





