नाम : सुरेंद्र कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी (भारतीय इंकलाब पार्टी) नालंदा, नालंदा
नवप्रवर्तक कोड : 71186862
नालंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से नालंदा के बंगाली पारा क्षेत्र के भादोखरीपार मोहल्ला के रहने वाले हैं. पेशे से रिटायर्ड जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र कुमार ने धनबाद पोलीटेकनिक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है.
नालंदा विधानसभा की जानकारी
नालंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. नालंदा को वस्तुतः अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा लोकसभा क्षेत्र में नालंदा विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ हरनौत, हिलसा, अस्थावां, इस्लामपुर, राजगीर और बिहारशरीफ शामिल हैं.
यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यतः नूरसराय, बेन सामुदायिक विकास खंड, सिलाओ विकास खंड की नीरपुर, बरगांव और सुर्जनपुर, बिहार सामुदायिक विकास खंड के बियावानी, मघरा, दुमरवन, पचौरी, राणाबीघा और मेघी ग्राम पंचायत क्षेत्र, राजगीर सामुदायिक विकासखंड के लोदीपुर, गोरौर, पिलखी, बरनौसा,मेयुर,भुई, नहुब और पथरौरा ग्राम पंचायत का सम्मिश्रण है. राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां विगत चार बार से विधायक रहे जनता दल (यूनाइटेड) से श्रवण कुमार ने राजद के अरुण कुमार को 21037 वोटों से हराकर जीत हासिल की.
एफिडेविट के अनुसार सुरेंद्र कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सुरेंद्र कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 31,01,000 रुपए कुल संपत्ति है. जिसमें उनके, उनकी पत्नी और अन्य तीन आश्रितों के पास कुल 56,000 रूपये नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके, उनकी पत्नी और प्रथम आश्रित के नाम पर 9,55,000 रूपये जमा हैं. उन्होंने मेट लाइफ में अपना 1,50,000 रूपये का जीवन बीमा भी कराया हुआ है. वाहनों में उनके नाम पर दो वाहन रजिस्टर्ड हैं, जिनकी कीमत 17,00,000 रूपये है, इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी और एक आश्रित के नाम पर सोने के गहने दर्शाए गए हैं, जिनकी कीमत 2,40,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार सुरेंद्र कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सुरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी और एक आश्रित के नाम पर तीन कृषि भूमि हैं, जिनकी कीमत 1,00,70,000 रूपये है. इसके आलावा उनकी पत्नी के नाम पर 2500 वर्ग फीट में बनी एक आवासीय इमारत भी है, जिसकी कीमत 25,00,000 रूपये है.