नाम : सुरेंद्र दास
पद :
विधायक प्रत्याशी (राष्ट्रवादी जनता पार्टी) रोसेरा (समस्तीपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186188
रोसेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी
सुरेंद्र दास ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हनुमान
नगर, उदैपुर के रहने वाले हैं.
उन्होंने वर्ष 1985 में हायर सेकण्ड्री स्कूल से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की, उसके बाद वर्ष 1991 में डी.बी.के.एन कॉलेज से इंटर की और
वर्ष 1994 में दरभंगा की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से आर्ट्स विषय में
स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
रोसरा विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
समस्तीपुर जिले के अंतर्गत आने वाला रोसरा विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए
आरक्षित सीट है. वर्ष 2008 में हुए संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों परिसीमन
के बाद रोसरा विधानसभा क्षेत्र सामुदायिक विकास खंड, सिंघिया सीडी ब्लॉक की ग्राम
पंचायतों के फुलहरा, लिलहुल, सिंघिया-प्रथम, सिंघिया-II, सिंघिया- III, महेन, वारी, निरपुर भररिआ, बंगरहटा, हरदिया, महरा और कोठार, शिवपुर नगर सीडी ब्लॉक के
शंकरपुर, जाखड़ धरमपुर, घिवही, डासौत, रहियार उत्तर, रहियार दक्षिण, बल्लीपुर, बांदर, करैन, रानीपर्ती और राजौर रामभद्रपुर ग्राम पंचायतें इत्यादि के सम्मिश्रण से मिलकर
बना है.
एफिडेविट
के सुरेंद्र दास की चल
संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सुरेंद्र दास के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 45,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 1,15,136 रुपए जमा
है. वाहनों में उनके पास पैशन बाइक है, जिसकी कीमत 30,000 है. इसके अतिरिक्त सुरेंद्र दास व उनके पति के पास 25,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार सुरेंद्र दास की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार सुरेंद्र दास के नाम 0.38 एकड़ व उनकी पत्नी के नाम पर मौजा मोहनदीन नगर में 0.07
एकड़ में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य एफिडेविट में नहीं दर्शाया गया है. साथ ही
सुरेंद्र दास व उनकी पत्नी के नाम पर गैर कृषि भूमि भी है, जिसका मूल्य 9,00,000 है.