नाम : सन्नी जायसवाल
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा) वार्ड-68, राजीव नगर नौबस्ता, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183679
परिचय
कानपुर के यशोदा नगर वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि सनी जायसवाल भाजपा पार्टी के अंतर्गत सक्रिय होकर राजनीति में कार्यरत हैं. अपनी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से ही संपन्न करने के पश्चात सनी जी जनकल्याण के उद्देश्य से राजनीति में विगत 4 वर्षों से सक्रिय हैं.
राजनीतिक पर्दापण –
भारतीय जनता पार्टी की विचारधाराओं का अनुसरण करने वाले सन्नी जी पिछले 4 वर्षों से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए अपने कार्यभार का निर्वहन कर रहे हैं और वह क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न विकास कार्यों की बागड़ोर सम्भालें हुए हैं. राजनीतिक मार्ग में प्रवेश करते हुए सर्वप्रथम वह वार्ड अध्यक्ष पद के रूप में अपनी सेवाएं देते रहें. इसके पश्चात से वें यशोदानगर मंडल से उपाध्यक्ष पद पर भी अपने कार्यभार का वहन कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पार्षद पद के चुनाव में भी भारी समर्थन के साथ विजय प्राप्त की.
राजनीति के माध्यम से सामजिक कार्यों में सक्रिय सन्नी जी ने महिला आरक्षित सीट होने के कारण वर्ष 2017 में अपनी माता शकुंतला देवी जी को पार्षद पद के चुनाव में भागीदारी देने के लिए प्रोत्साहित किया और वर्तमान में उनकी माता वार्ड – 68, यशोदा नगर से पार्षद के पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं और सन्नी जी बतौर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
व्यापार मंडल में जुड़े
रहने के कारण सन्नी जी लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं,
उनके अनुसार यदि स्वतंत्र रूप से लोगों की
सहायता करनी है तो राजनीति से बेहतर कोई जरिया नहीं है. उन्होंने राजनीति को लोगों
की समस्याओं के निवारण का माध्यम माना और इससे जुड़कर जनहित कार्यों में संलग्न हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
सन्नी जी के अनुसार उनके क्षेत्र में स्थानीय निवासियों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक है. वार्ड में सीवर लाइन तथा नालियों की समस्या सबसे प्रमुख है.इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कुछ सड़कों की स्थिति भी बेहद दयनीय है, जिस कारण आमजन को बारिश के समय जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने पार्षदीय कार्यकाल के
दौरान अभी तक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सन्नी जी ने अपने प्रयासों
से क्षेत्र की तक़रीबन 60% सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करायी है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा
प्राप्त हुई.
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बिजली के पॉल भी लगवाए जिससे बिजली की आपूर्ति भी सुचारू हुई. इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए मार्ग प्रकाश के लिए एल.ई.डी लाइट की भी सुविधा करायी.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन -
बलात्कार जैसी शर्मनाक घटना को देश की उन्नति पर प्रश्नचिंह मानते हुए सन्नी जी कहते है कि ऐसे अपराधिक कार्यों में हमारे कानूनों में ओर भी अधिक सख्ती लाने की आवयश्कता है, जिससे इस प्रकार के अपराधों की संख्या में गिरावट आए.