नाम : सुनील कुमार यादव
पद : पार्षद (निर्दलीय), वार्ड – 47, ईश्वरगंगी (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड : 71183911
परिचय
निर्दलीय राजनीति के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों से जुड़े सुनील कुमार यादव वाराणसी के ईश्वरगंगी वार्ड से पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं. पिछले तीन वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे सुनील कुमार यादव की शिक्षा इंटरमीडिएट तक है और पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजनीति से जुड़ने का निर्णय लिया.
राजनीतिक जीवन
वर्ष 2016 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए सुनील कुमार ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को काफी करीब से अनुभव किया है. उनके अनुसार तत्कालीन पार्षद जनता की समस्याओं को अक्सर अनसुना कर देते थे, जिसके चलते जनता के प्रोत्सहन पर वह स्वयं राजनीति में उतरे और स्थानीय समस्याओं पर कार्य करने का निश्चय किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
सुनील कुमार के अनुसार उनके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सीवर की है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों को बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती है. साथ ही वार्ड में अधिकतर गलियां कच्ची और अव्यवस्थित हैं, जो आवागमन के मार्ग में एक बड़ी बाधा है. उनके अनुसार वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सीवर की है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों को बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती है. साथ ही वार्ड में अधिकतर गलियां कच्ची और अव्यवस्थित हैं, जो आवागमन के मार्ग में एक बड़ी बाधा है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में पेयजल और बिजली व्यवस्था भी उचित
नहीं होने के कारण क्षेत्रीय निवासियों को समस्या झेलनी पड़ती है.
संपन्न विकास कार्य
ईश्वरगंगी वार्ड बेहद अधिक विकसित नहीं है, जिसके चलते यहां मूलभूत समस्याओं का अभाव है और उन पर विकास कार्य भी जारी रहता है. सुनील कुमार के अनुसार उन्होंने अभी तक के कार्यकाल में पोखरे पर इंटरलॉकिंग करवाई है, रानीफाटक मोहल्लें के अंतर्गत पानी की लाइन को बदलवाया, कुछ गलियों को बनवाने के कार्य किया, सीवर के कारण हो रहे जलभराव की समस्या से भी स्थानीय नागरिकों को निजात दिलाने का प्रयास करते रहते हैं और साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर भी उनका संघर्ष जारी है.